दरभंगा(DARBHANGA): जिले के यातायात डीएसपी सह प्रभारी मुख्यालय डीएसपी बिरजू पासवान ने पीसी की. पीसी में उन्होंने गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर को नगर थानाध्यक्ष अपने पुलिस जवानों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे, इसी बीच इमली घाट की तरफ से आ रहा है एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगा. जिसे काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया.
ये सामान हुआ बरामद
पकड़ में आने के बाद उसके पास से एक रिवाल्वर, एक कारतूस, एक मोबाइल, एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के तीन अपराधिक इतिहास रहे हैं. जिसमें सभी लहेरियासराय थाना में पूर्व से दर्ज है. जिसमे बेलवा गंज निवासी टुनटुन सहनी का बेटा अर्जुन कुमार सहनी को गिरफ्तार किया गया है.
पकड़े गए अपराधी पर तीन मामले दर्ज
पकड़े गए अपराधी पर तीन मामला दर्ज है. जिसमें से दो मामला उत्पाद विभाग के हैं जबकि एक अन्य मामला लूट का बताया जा रहा है. नगर थाना में 358/ 22 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी किसी अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में हो सकता है.
4+