पटना (PATNA) : तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की कथित पिटाई का मामला इन दिनों चर्चा में है. तमिलनाडु में मजदूरों के साथ मारपीट मामले पर भाकपा माले विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर जमकर हमला बोला है. बिहार विधानसभा बजट सत्र शुरू होने से पहले भाकपा माले विधायकों ने बैनर लेकर प्रदर्शन किया है. इस बैनर पर ‘विजय सिन्हा माफी मांगों’ लिखा हुआ है. विधायकों का आरोप है कि तमिलनाडु के मसले पर विजय कुमार सिन्हा ने सदन के साथ-साथ राज्य वासियों को भी गुमराह किया है, साथ ही फर्जी वीडियो के आधार पर दो राज्यों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश की गई. उनका कहना है की वो इसपर माफी मांगे. विधायक महबूब आलम ने कहा कि जब तक नेता प्रतिपक्ष माफी नहीं मांगेंगे तब तक सदन नहीं चलने नहीं दिया जाएगा.
विजय सिंह पर गुमराह करने का आरोप
बीजेपी शुरू से ही तमिलनाडू मामले को लेकर सदन में आक्रामक है. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं. उन्होंने इसे लेकर शुरुआत में ही एक वीडियो शेयर किया था जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को बीच सड़क पर मार रहे थे. इस वीडियो में ये दावा किया गया था कि ये पीड़ित व्यक्ति बिहारी मजदूर है जिसे तमिलनाडु में हिन्दी भाषा बोलने पर मारा जा रहा. जिसके बाद लगातार वो इस मामले में बिहार सरकार पर हमलावर रहें .
क्या है तमिलनाडु मजदूरों का मामला
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ बर्बरता का मामला सामने आया था, जिसमें ऐसी बातें सामने आई है कि बिहारी मजदूरों के हिन्दी बोलने पर उनके साथ मारपीट की जा रही है. वहां से लौट रहे मजदूर 15 से ज्यादा हत्याओं का दावा किया गया है. बाद में इन सारी बातों को महज एक अफवाह बताया गया. जहां एक तरह बिहार सरकार इस मामले को अफवाह बता रही है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता इसे लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि इसे झूठा करार कर इसे ढकने की कोशिश की जा रही है.
4+