पटना(PATNA) : बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद की बेटी सुरभि आंनद की शादी बुधवार को हुई. शादी समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. बारात स्वागत के ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल यूनाईटेड (JDU) के प्रमुख नेताओं-मंत्रियों के साथ पहुंचे. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पारिवारिक करीबी MLC सुनील सिंह दिन में ही हाजिरी लगा गए. जिस समय मुख्यमंत्री विवाह स्थल पर थे, उस समय आनंद मोहन परिवार के आसपास ज्यादातर नेता जदयू के ही थे. बारात के स्वागत में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आनंद मोहन के साथ दरवाजे पर भी रहे. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की इस समारोह में गैरहाजिरी, जबकि झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास को पटखनी देने वाले झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय की उपस्थिति चर्चा में रही.
अभी पैरोल पर जेल से बाहर हैं आनंद मोहन
गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णनैय्या हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन अभी पैरोल पर जेल से बाहर हैं. बेटी की शादी में शामिल होने के लिए उन्हें पैरोल मिली थी. आनंद मोहन को अपनी बेटी सुरभि आनंद की सगाई के मौके पर पहली बार 15 दिनों की पैरोल मिली थी और बेटी की शादी के लिए फिर 15 दिनों का पैरोल उन्हें मिला था.
4+