सीएम नीतीश कुमार पर फेंकी गई कुर्सी, समाधान यात्रा के दौरान पंचायत सरकार भवन का कर रहे थे उद्घाटन
![सीएम नीतीश कुमार पर फेंकी गई कुर्सी, समाधान यात्रा के दौरान पंचायत सरकार भवन का कर रहे थे उद्घाटन](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/24634/WhatsApp-Image-2023-02-13-at-6.11.36-PM.jpeg)
औरंगाबाद(AURANGABAD): सीएम नीतीश कुमार पर कुर्सी फेंकी गई है. सीएम नीतीश अपनी समाधान यात्रा के तहत औरंगाबाद में कार्यक्रम कर रहे थे, इसी दौरान ये घटना हुई.
बता दें कि अपनी समाधान यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार बिहार के भ्रमण पर निकलें हैं. इस दौरान वो बिहार की जनता से मिल रहे हैं. इस दौरान उनके कई कार्यक्रम भी हो रहे हैं. इसी समाधान यात्रा पर सीएम नीतीश कुमार औरंगाबाद पहुंचे थे. औरंगाबाद के ही बारूण प्रखंड के कंचनपुर में सीएम नीतीश कुमार पर कुर्सी फेंकी गई है. कंचनपुर में मुख्यमंत्री पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने आये थे. उद्घाटन करने के दौरान ही किसी ने कुर्सी फेंकी जो उनके सामने गिरी.
4+