पटना(PATNA): इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. राबड़ी आवास में सीबीआई की टीम पहुंची है. सुबह से ही सीबीआई की टीम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंचकर जांच कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक़ सीबीआई की टीम में महिला और पुरूष दोनों शामिल हैं. इस टीम में लगभग 10 लोग शामिल हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ करने सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंची है. लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. राबड़ी देवी और तेज प्रताप आवास पर ही मौजूद हैं. अभी CBI राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि इस वक्त लालू यादव दिल्ली में मौजूद हैं. वहीं तेजस्वी यादव विधानसभा बजट सत्र में पहुंचे हुए हैं.
वहीं इस मामले पर RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि CBI-ED केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है. केंद्र सरकार सीबीआई का इस्तेमाल लालू परिवार को परेशान करने के लिए कर रही है. ये सब कुछ परेशान करने के लिए किया जा रहा है. CBI को कुछ मिलने वाला नहीं है.
4+