पटना(PATNA)- सीबीआई की टीम एक फिर से राबड़ी आवास पहुंची है. जानकारी के अनुसार सुबह करीबन 10.30 बजे सीबीआई के तीन अधिकारी 10 सर्कुलर रोड पहुंचे और राबड़ी देवी से पूछताछ की शुरुआत कर दी. हालांकि सीबीआई की टीम अभी इस मामले में कोई जानकारी देने को तैयार नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि नौकरी के बदले जमीन मामले में यह पूछताछ की जा रही है.
इसके पहले भी की गयी थी छापेमारी
यहां हम बता दें कि इसके पहले जब नीतीश कुमार ने एनडीए खेमें से अलग होकर राजद के साथ मिलकर सरकार बनायी थी, तब ठीक शपथ ग्रहण के दिन ही छापेमारी की गयी थी, अब एक फिर से सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंची है. यहां हम यह भी बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी राबड़ी आवास में ही रहते हैं, हालांकि विधान सभा का सत्र चलने कारण तेजस्वी फिलहाल राबड़ी आवास में नहीं है.
नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ का दावा
बताया जा रहा है कि सीबीआई अधिकारियों की टीम ने राबड़ी आवास पहुंचे ही अन्दर आने की अनुमति की मांग की, तुरंत बाद उन्हे अन्दर आने की अनुमति दे दी गयी, उसके बाद उनके द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की शुरुआत कर दी गई.
माना जा रहा है कि यह पूछताछ लालू यादव के नौकरी के बदले जमीन मामले में की जा रही है, दावा किया जाता रहा है कि जब लालू यादव रेलवे मंत्री थें तब उनके द्वारा रेलवे में नौकरियां देने के बदले जमीन ली गयी थी, लेकिन अब तक इस मामले में सीबीआई को कोई बड़ी उपलब्धि हाथ नहीं लगी है.
राजद की बढ़ती लोकप्रियता और जनाधार के कारण भाजपा में बेचैनी है
यहां यह भी बता दें कि तेजस्वी यादव शुरु से ही इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बतला रहें है, उनका मानना रहा है कि राजद की बढ़ती लोकप्रियता और जनाधार के कारण भाजपा में बेचैनी है, और यही कारण है कि केन्द्र सरकार के इशारे पर बार बार केन्द्रीय एजंसियों को भेज कर लालू परिवार परेशान करने की साजिश रची जा रही है, लेकिन इससे भाजपा को कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है
4+