पटना(PATNA): राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में 1 फरवरी की रात अपराधियों ने दुर्गा लाइब्रेरी में बमबारी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस के खिलाफ भी स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
पटना के बहादुरपुर थाना प्रभारी योगेश चंद्र घटनास्थल पर पहुंचे थे. जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश था. पुलिस प्रशासन के सामने ही लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. पूरा मामला अवैध वसूली से जुड़ा हुआ है. जिसके कारण बदमाशों ने दुर्गा लाइब्रेरी पर बम से हमला किया था. दुर्गा लाइब्रेरी के संचालक प्रशांत कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बहादुर थाना में एफ आई आर दर्ज करा दिया है. साथ ही संचालक ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दिया है. जिसमें बदमाशों की तस्वीर नजर आ रही है. वहीं इस घटना में किसी के भी हताहत होने खबर नहीं है.
4+