भागलपुर(BHAGALPUR): नेताओं को अपने कुर्सी से कितना प्यार होता है इसका नजारा आज भागलपुर में गणतंत्र दिवस पर देखने को मिला. भागलपुर में 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवगछिया पुलिस लाइन में झंडा तोलन के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के पूर्व सांसद अनिल यादव और जदयू के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के बीच जमकर बहसा बहसी हो गई. दरअसल जदयू के नवगछिया जिला अध्यक्ष आगे सीट पर बैठे हुए थे. इसी दरमियान पूर्व सांसद पहुंचे. जिसके बाद जदयू जिलाध्यक्ष को पीछे बैठने के लिए अनुरोध किया गया. लेकिन गोपालपुर विधायक के द्वारा उन्हें पीछे नहीं जाने की हिदायत दी. जिसके बाद पूर्व सांसद और गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी. जिसको देखकर आसपास के लोगों ने मामले को शांत कराया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार और गोपाल मंडल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
वहीं पूर्व सांसद का कहना है कि जदयू विधायक द्वारा उन्हें उठा लेने की धमकी दी गई है. प्रधानमंत्री के बारे में भी जदयू विधायक के द्वारा अपशब्द कहा गया है. जिसका यह लोग विरोध कर रहे हैं और इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार और गोपाल मंडल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं विधायक ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. कोरोना काल के दौरान वह यहां कार्यक्रम में हिस्सा लेने आते रहे हैं. वहीं पुलिस लाइन के बनने में प्रधानमंत्री के सहयोग की बात बीजेपी के लोगों ने की. जिसका वह विरोध कर रहे हैं.
गोपाल मण्डल ने यह कहा
इसको लेकर जब गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम उनसे बहस नहीं करते तो क्या उनके गाल में चुम्मा लेते. विधायक ने कहा कि पहले सांसद ने हमें धमकी दी थी, बाद में मेरे द्वारा अपशब्द कहा गया.
4+