औरंगाबाद(AURANGABAD): औरंगाबाद पुलिस ने पेट्रोल पंप से रंगदारी वसूली कर जा रहे दो रंगदारों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, दो मोबाईल एवं 1.5 लाख की नगदी भी बरामद की गयी है. सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सेहरावत ने मंगलवार को शाम प्रेसवार्ता में बताया कि अम्बा थाना की पुलिस ने एरका चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को देखकर दो मोटरसाइकिल सवार भागने लगे. दोनों को पुलिस बलो ने पकड़ा. दोनों को पकड़ने के बाद मोटरसाइकिल सवार युवक की तलाशी ली गयी. तलाशी में एक देशी कट्टा, 6 जिन्दा कारतूस, दो मोबाईल एवं 1.5 लाख की नगदी बरामद की गयी.
झारखंड के जपला पेट्रोल पंप से वसूली थी रंगदारी
गिरफ्तार दोनों युवकों ने अपना परिचय झारखंड के पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना के कोरानी गांव निवासी उपेन्द्र यादव एवं नबीनगर के टंडवा थाना के घुरासागर निवासी मनोज यादव के रूप में दिया. नगदी के बारे में पूछे जाने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकार किया कि यह रकम झारखंड के जपला स्थित मुन्ना सिंह के पैट्रोल पंप से रंगदारी के रूप में वसूली गयी है. इस मामले में पुलिस ने अम्बा थाना में भादवि की धारा 384, 386, 25(1-बी) ए, 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी संख्या-315/22 दर्ज की है. पुलिस ने दोनो रंगदारों को जेल भेज दिया है.
4+