बांका(BANKA): बांका जिले में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि एक हाइवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों में एक मैट्रिक की छात्रा भी शामिल है. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना अमरपुर प्रखण्ड के राजापुर की है. वहीं दूसरी घटना नवादा जिले की है. जहां एक बाइक पर सवार होकर चार परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे थे. इसी बीच एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी. जिससे घटनास्थल पर ही एक बाइक सवार परीक्षार्थी की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.
नवादा में बाइक और ट्रक में टक्कर
नवादा जिले में घटना वारसलीगंज थाना क्षेत्र के बागीवरडीहा मोड़ के पास की है. एक बाइक पर सवार परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए वारसलीगंज के एस एन सिन्हा कॉलेज जा रहे थे. तभी नवादा केंदुआ परीक्षा केंद्र के रास्ते में बागीवरडीहा मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में एक परीक्षार्थी की मौत हो गई. आसपास के लोगों ने घायल परीक्षार्थियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से इन्हें पावापुरी स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
4+