गोपालगंज(GOPALGANJ): गोपालगंज में आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं गोपालगंज पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद पर हमला किया है. सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कुत्ते का दुम टेढ़ा होता है ,उसे लाख प्रयास किया जाय वह सीधा नहीं होता. उसी प्रकार राजद का चरित्र और इतिहास है. राजद में सुधार होने वाला नहीं है. क्योंकि राजद में अपराधियों को संरक्षण देना इनका इतिहास रहा है. ये बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गोपालगंज में भाजपा के पक्ष में प्रचार प्रसार करने पहुंचे एक निजी होटल में पत्रकरों से कही. उन्होंने पत्रकरों को संबोधन करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने महागबंधन में जिसके साथ दोस्ती की है उनका इतिहास अपराधियों के साथ चलने वाला है. बाय एलेक्शन जो गोपालगंज में हो रहा है उसमें राजद के प्रत्याशी किनके साथ घूम रहे है? कौन मंच साझा कर रहे है? जिनसे लोग डर रहे हैं. जिनके ऊपर मकानों को कब्जा करने का आरोप है और उनका अपराधी इतिहास है. राजद पार्टी सुधरने वाली नहीं है. इस मौके पर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
4+