भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र स्थित खैरपुर गांव में बकरी के बच्चे के विवाद में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह सरपंच पति पप्पू यादव को गांव के ही तीन युवकों के द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल के भाई का कहना है कि तीन माह पहले बकरी के बच्चे को लेकर गांव में विवाद हुआ था. इसी को लेकर देर रात छोटू यादव, मनीष यादव और पंकज यादव के द्वारा घर पर पप्पू यादव को दो गोली मारी है. जबकि अपराधियों के द्वारा छह गोली फायर किया गया था. जिसमें दो गोली पप्पू यादव को लगी है. वहीं घटना के बाद खरीक पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घायल के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
4+