औरंगाबाद(AURANGABAD): औरंगाबाद पहुंचे पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री और छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने शहर के नगर भवन में शनिवार को एक कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पुष्प हार और चांदी का मुकुट पहनाकर तथा तलवार देकर रुड़ी का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर रूड़ी ने अपने संबोधन में बिहार के अवाम का जमकर मजाक उड़ाया और उन्हे जागरूक भी किया.
उन्होंने कहा कि आज बिहार के लोग देश के हर कोने मे जाकर मजदूरी करते हैं. आप जहां भी जाएंगे, वहां काम करते बिहारी ही मिलेंगे. चाहे होटल हो या बड़ी इमारत सबके नीचे बिहारी ही मिलेगा. इसे लेकर उन्होंने स्लाइड शो करते हुए वीडियो भी दिखाया, जिसमें बिहारियो को मजदूरी करते दिखाया गया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग दूसरे प्रदेशों में जाकर देश और उस राज्य के उत्थान में अपना योगदान देते हैं. लेकिन दूसरे राज्य के लोग बिहार आकर क्या कभी खेतों मे या होटलों में काम कर हमारे राज्य के उत्थान में लगे देखे जाते है क्या.
आवाम को जगाने के बहाने किया बिहार सरकार का विरोध
दरअसल उन्होने औरंगाबाद में आवाम को जगाने के बहाने बिहार सरकार के विरोध में जनता का मूड बनाने का पॉलीटिकल कार्ड खेलने का ही काम किया हैं. इस लेकर जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा कि आखिर बिहार की इस दुर्दशा का गुनहगार कौन है. पहले तो उनकी पार्टी आज वाली सरकार के साथ में ही थी. इसपर नेताजी जवाब देने से कतराते दिखे और उलटे ही मीडिया से सवाल कर दिया कि वे सात साल पर क्यो अटके हैं, बात 70 साल की कीजिए न.
4+