आरा : पागल कुत्ते का आतंक, 80 लोगों को काटकर किया जख्मी, अस्पताल में अफरा-तफरी
![आरा : पागल कुत्ते का आतंक, 80 लोगों को काटकर किया जख्मी, अस्पताल में अफरा-तफरी](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/23869/WhatsApp-Image-2023-01-27-at-11.01.47-AM.jpeg)
आरा(ARRAH): आरा शहर में एक पागल कुत्ते ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया. पागल कुत्ते ने 80 से ज्यादा लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. कुत्ते की वजह से अफरातफरी मच गई. शहर में खुलेआम घूम रहे एक पागल कुत्ते ने 80 से ज्यादा लोगों को काट लिया. वहीं पागल कुत्ते के आतंक से शहर के कई मुहल्लों से लेकर सदर अस्पताल तक काफी देर तक अफरातफरी मची रही. पागल कुत्ते की वजह से जख्मी लोगों में बच्चे,युवक और बुजुर्ग सभी शामिल हैं जो कुत्ते के काटने का बाद तत्काल सदर अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचे और अपना इलाज कराया.
सदर अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज
कुत्ते के काटने के बाद घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुँचे लोगों के मुताबिक अचानक पागल कुत्ते ने किसी को हाथ तो किसी को पैर में काट लिया. जिससे सड़क पर अफ़रातफ़री मच गई. जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक कुत्ते ने कई लोगों को अपना शिकार बना डाला. सदर अस्पताल आनेवाले घायलों के घरवालों के मुताबिक शहर के शिवगंज,सिनेमा रोड,धरहरा,शहीद भवन और केजी रोड सहित तमाम जगहों पर पागल कुत्ते ने कई लोगों को काट लिया जिसके बाद सभी अपना इलाज सदर अस्पताल में करा रहे हैं. फिलहाल पागल कुत्ते की वजह से घायलों की संख्या 80 से ज्यादा बताई जा रही है जिन्होंने अपना इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया है.
4+