बिहटा(BIHTA): बैंक से मोटी रकम निकालने गए हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि आपके आगे पीछे कोई लुटेरा आप पर नजर बनाए रख सकता है. और आप लूट के शिकार भी हो सकते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है विक्रम में जहां एसबीआई बैंक से पैसा निकाल कर एक आर्मी जवान जैसे ही बाहर निकला और रोड पर अपने घर के लिए रवाना हुआ उसी दौरान तीन की संख्या में लुटेरों ने उनका पीछा किया और पीछा करते हुए 6 लाख लूट कर फरार हो गया. जवान बिसंभरपुर के रहनेवाले कनागेंद्र सिंह बताए जाते हैं.
सीसीटीवी में लुटेरों की तस्वीर आई सामने
बता दें कि बिहटा में जमीन खरीदने के लिए 6 लाख बैंक से निकाल कर घर लौट रहा था. घटना विक्रम थाना क्षेत्र में घटित हुई जिसके बाद आर्मी जवान ने थाने में लिखित शिकायत दी है. लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब सीसीटीवी जांच किया तो उसमें तीनों लुटेरों की तस्वीर सामने आई है. जिसमें आप भी देख सकते हैं कि किस तरह से तीन लुटेरे एक साथ मिलते हैं और बाइक पर सवार होकर के लूटने के लिए निकल जाते हैं. बैंक में पहले एक रेकी करता है और बाहर दोस्तों से संपर्क कर लूटने की घटना को अंजाम देता है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. इसमें लुटेरों की पहचान पुलिस ने कर ली है. बाइक में लगे नंबर के आधार पर भी पुलिस लुटेरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इन लुटेरों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.
4+