पटना(PATNA): देश के गृह मंत्री अमित शाह 22 फरवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. राजद ने तंज कसते हुए कहा कि जब से बीजेपी सरकार से बेदखल हुई है तब से बीजेपी नेतृत्व की फोकस पूरी तरीके से बिहार पर हो गई है. अमित शाह का भी बिहार में दौरा बढ़ गया है और जेपी नड्डा भी कुछ दिन पहले आए थे. इससे कुछ होने वाला नहीं है. पूरा बीजेपी भी बिहार आ जाए तो भी एक भी सीट नहीं निकाल सकती है. बीजेपी के केंद्र नेतृत्व को 40 सीटों पर डर दिखने लगा है. इसीलिए बेचैनी बढ़ती दिखाई दे रही है.
वहीं बीजेपी का कहना है कि अमित शाह के नाम सुनते ही महागठबंधन के नेताओं में बेचैनी क्यों दिखने लगती है. अमित शाह के नाम से आतंकवादी काँपते हैं उग्रवादी कांपते हैं और भ्रष्टाचारी कांपते हैं यह लोग इन लोगों के पोषक हैं. इसीलिए ऐसी बेचैनी बढ़ जाती है. अमित शाह इससे पहले हाल ही में दो बार पटना पहुंचे थे. वे किशनगंज और पूर्णिया में 23 और 24 सितंबर 2022 को आए थे. इसके ठीक कुछ दिन बाद अमित शाह 12 अक्टूबर को जेपी की जयंती के मौके पर छपरा के सिताब दियारा पहुंचे थे. दौरे के दौरान अमित शाह ने बिहार में बनी नई महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जबतक देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है सीमांचल के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.
4+