नवादा(NAWADA): बिहार के नवादा में चलती बस में आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहोल बन गयी. बताया जा रहा है कि आग की इतनी जोरदार लगी थी की कुछ मिनटों के अंदर आग ने पूरे बस को अपने कबजें में कर लिया था. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमों द्वारा आग पर काबू पाया गया.
चालक की सूझ-बूझ से बची यात्रियों की जान
नवादा के फतेहपुर तारा होटल के पास बिहार-झारखंड राजमार्ग पर चलती बस में अचानक आग लग गई. जैसे ही चालक को पता चला की बस में आग लग गई है तो चालक ने चलती बस को रोकर सभी पैसेंजर से बस से उतरने को कहा. बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 से 40 पैसेंजर सवार थे. हालांकि बस में आग कैसे लगी यह बात अभी तक किसी को पता नहीं चल सकी है. बस में आग लगने के बाद बिहार-झारखंड हाईवे पर कई वाहनों की लंबी कतार लग गई.
पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार से कोई यात्री या आम लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. लेकिन बस में रखा यात्रियों का सामान और बस पूरी तरह जलकर राख हो गया है.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
4+