टीएनपी डेस्क: कार्तिक का महिना आज 18 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. हिन्दू धर्म में कार्तिक महीने को बहुत शुभ माना गया है. इस महीने में किये गए सभी पूजा-पाठ और स्नान-दान से पुण्य मिलता है. कार्तिक का महिना भगवान विष्णु का प्रिय है. इस महीने में भगवान विष्णु अपनी योग निद्रा से जागते हैं. इस महीने में भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि, इस महीने में मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करने आती हैं. साथ ही इस महीने में तुलसी पूजा करने का भी बहुत महत्व है. कार्तिक महीने में गंगा या किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. साथ ही इस महीने में पूजा-पाठ करने और कुछ नियमों का पालन करने से सारे रोग-दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं और सारी मनोकामना पूर्ण होती है.
कार्तिक महीने का महत्व
कार्तिक का महिना धर्म-कर्म, पूजा-पाठ और स्नान-दान के लिए शुभ होता है. इस महीने में सारे मांगलिक यानी शुभ कार्य किये जाते हैं. इस महीने में भगवान विष्णु अपनी योगनिद्रा से जागते हैं. ऐसे में इस दौरान किये गए सभी कार्य शुभ माने जाते हैं. वहीं, भगवान विष्णु का यह प्रिय महिना है. इसलिए यह महिना माता लक्ष्मी का भी प्रिय है. ऐसे में इस महीने में किये गए स्नान-दान और धर्म-कर्म की काम से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन-धान्य का आशीर्वाद देती हैं.
कार्तिक महीने में तुलसी पूजन का महत्व
वहीं, ग्रंथों व पुराणों में तुलसी को श्री हरि की पत्नी बताया गया है. भगवान विष्णु ने छल से तुलसी का वरण किया था. ऐसे में भगवान विष्णु को पत्थर बन जाने का श्राप मिला था. जिसके बाद से ही भगवान विष्णु को शालिग्राम के रूप में भी पूजा जाता है. ऐसे में कार्तिक के दौरान तुलसी की पूजा करना भी शुभ होता है.
कार्तिक माह में करना चाहिए ये काम
कार्तिक माह में भूल कर भी न करें ये काम
4+