टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हिन्दु धर्म के किसी भी पूजा-पाठ में अगरबत्ती का प्रयोग किया जाता है. ताकि पूजा के समय वातावरण में सुगंध फैले रहने की वजह से लोगों का मन पूजा में लगे रहे, और शांति का माहौल रहे. लेकिन क्या आपको पता है कि अगरबत्ती को अगरबत्ती ही क्यों कहते है, आखिर इसके नाम के पीछे क्या रहस्य है.
अगरबत्ती को क्यों कहते हैं अगरबत्ती
आपको बताये कि लोगों की मान्यता है कि अगरबत्ती जलाने से भगवान प्रसन्न होते हैं, और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है, जिसकी वजह से लोग पूजा के दौरान अगरबत्ती जलाते है.लेकिन बहुत से लोगों के मन में ये बात उठती है कि आखिर इसके नाम के पीछे क्या वजह है.क्या इसका कोई दूसरा नाम नहीं है.
जानें इसके नाम के पीछे का रहस्य
हिन्दु ग्रंथ के अनुसार पुरातन समय में किसी भी पूजा में अगरु नाम के वनस्पति का उपयोग किया जाता था, जिससे पूरे वातावरण में इसकी सुगंध फैल जाती थी.वहीं आगे जाकर जब अगरु वनस्पति का स्वरुप बदला, तो इसे अगरबत्ती के नाम से जाना जाने लगा.
4+