सुबह कितने बजे जगेंगे और कितने बजे सोयेंगे रामलला, तय हुई दिनचर्या, पढ़ें मंदिर के पुजारियों ने प्रभु को दिया कौन सा नया नाम

भक्तों के 500 साल के लंबे इंतजार और प्रयास के बाद भगवान श्री राम अपने बाल रूप में अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. वहीं अब मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद आम लोगों के लिए भी पुरुषोत्तम श्री राम के दरवाजे खोल दिए गए हैं. अब कोई भी आम आदमी जाकर रामलला के दर्शन कर सकता है. वहीं अब राम लला के अपने जन्मभूमि पर विराजमान होने के बाद उनकी दिनचर्या निर्धारित की गई है.रामलला कितने बजे जगेंगे और कब सोएंगे यह सब उनके पुजारी ही तय करेंगे. अब हम आपको बताते हैं कि रामलला की दिनचर्या क्या है.

सुबह कितने बजे जगेंगे और कितने बजे सोयेंगे रामलला, तय हुई दिनचर्या, पढ़ें मंदिर के पुजारियों ने प्रभु को दिया कौन सा नया नाम