टीएनपी डेस्क(TNP DESK): घर के परिवार में जब प्यार बना रहता है तो जीवन स्वर्ग से भी सुंदर लगता है, लेकिन जब परिवार के लोगों के रिश्तों में खटास आती है तो फिर एक छत के नीचे रहते हुए भी लोग एक दूसरे से बातें नहीं करते है, और ये आपसी अनबन जब ज्यादा बढ़ जाए तो क्लेश का रूप ले लेती है और फिर घर में रोजाना झगड़े झंझट होते रहते हैं.
दिशा की अज्ञानता की वजह से भी घर में होते है झगड़े
कई बार आपने ऐसा देखा होगा कि बिना किसी मतलब के परिवार के लोग एक दूसरे से आपस में लड़ते-झगड़ते रहते हैं और एक दूसरे में प्यार बिल्कुल नहीं रहता है. लोग लाख कोशिश करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी घर में शांति का माहौल नहीं रहता है. सारी कुछ सुविधा रहते हुए भी लोग मन से खुश नहीं होते हैं और हमेशा दुखी रहते हैं,यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज हम आपको वास्तु से जुड़े कुछ ऐसे आसान से टिप्स बताएंगे, जिसको अपनाकर आप अपने घर में शांति और सुखी रह सकते हैं.
इन वास्तु टिप्स को अपनाकर आप अपने घर की पॉजीटिव एनर्जी बढ़ा सकते है
यदि आप भी लाख कोशिश कर चुके हैं और आपके घर के परिजनों में कलह कलेश खत्म नहीं हो रहा है तो आपको कुछ वास्तु टिप्स अपनाना चाहिए, आज हम आपको आसान से जरूरी कुछ ऐसे ही बताएंगे वासेतु से जुड़े टिप्स बताऐंगे, जिसको अपनाएं आप अपनी परिजनों के साथ खुशहाल जीवन जी सकते हैं, और घर में पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ा सकते है.
घर का इशान कोण को ना रखें गंदा
कई बार जब आपको सही दिशा का ज्ञान नहीं होता है, तो भी आपको बहुत सारी परिशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि वास्तु शास्त्र में दिशा का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है.वहीं घर के उत्तर पूर्वी दिशा का भी काफी ज्यादा महत्व माना जाता है. इसको इशान कोण भी कहा जाता है, जब घर का इशान कोण में साफ सफाई नहीं होती है, और गंदगी रहती है, तो भी घर में कलह कलेश होते है.इस लिए घर के ईशान कोण को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए, ऐसा करने से घर में पॉजीटिव एनर्जी का प्रवाह होता है, और घर में सुख शांति के साथ खुशहाली आती है.
घर में रखें भगवान बुद्ध की मूर्ती
वहीं घर में सुख और शांति बनाये रहने के लिए भगवान बुद्ध की मूर्ती भी रखना काफी शुभ माना जाता है.इसको आप अपने घर के लिविंग एरीया या बालकनी में रख सकते है, क्योंकि भगवान बुद्ध को शांति का प्रतिक माना जाता है, इसलिए वास्तु के अनुसार इनकी मूर्ती को घर में रखना काफी शुभ माना जाता है.
घर के कोने में रखें सेंधा नमक के टुकड़े
वहीं वास्तु के अनुसार सेंधा नमक भी आपके घर की शांति को बढ़ाने में मदद करता है, और घर में पॉजीटिव एनर्जी को बढ़ाता है. इसके लिए आपको अपने घर या कमरे के सभी कोनों में सेंधा नमक के टुकड़े रखना चाहिए. इससे नेगेटिव एनर्जी दूर होती है.
घर के इशान कोण में भूलकर भी ना बनायें टॉयलेट
वहीं घर बनवाते समय आपको दिशा का जरुर ध्यान देना चाहिए घर के इशान कोण में कभी भी टॉयलेट नहीं बनवाना चाहिए, इशान कोण में किचन बनवाने को शुभ माना जाता है.इसलिए वास्तु के सलाहकारों से इसकी जानकारी जरुर लेनी चाहिए.
नोट-आर्टिकल में दी गई जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है, इसको फॉलों करने से पहले एक्पर्ट की जानकारी जरुर लें.
4+