टीएनपी डेस्क(TNP DESK):भारत के लोग भले ही साइंस के फील्ड में बहुत सारी तरक्की कर चुके हैं आज भारत मंगल ग्रह पर भी पहुंच चुका है, लेकिन फिर भी हमारे समाज में लोग संस्कृति और पुरानी परंपराओं को मानते हैं, जिसमे पुराने टोटके भी शामिल है, जिसको लोग आज भी मानते हैं. भारत में भले ही कोई डॉक्टर हो लेकिन जब उसी डॉक्टर की तबियत जब खराब होती है, तो उसकी मां इलाज से पहले भगवान से दुआ मांगती है, और न जाने कई टोटके आजमाती है, वहीं भारत में लोग वास्तु पर बहुत विश्वास करते है, और उसी के हिसाब से बहुत सारे काम करते हैं.
मनी प्लांट का पौधा लगाने से घर में सुख समृद्धि और धन लाभ होता है
वहीं आर्थिक तंगी से निपटने के लिए भी लोग कई सारे टोटके आजमाते हैं और नियम धर्म का पालन करते हैं, जिसमें मनी प्लांट का पेड़ लगाना भी शामिल है. मनी प्लांट का पौधा लगाने से घर में सुख समृद्धि और धन लाभ होता है, जिसकी वजह से लोग इसको घरों में लगाते हैं, लेकिन यदि आपको इसके लगाने का सही तरीका ना पता हो तो आपको बहुत सारे नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, और आपको धन लाभ की जगह धन हानि हो जाएगी. इसलिए यदि आपने भी अपने घरों में मनी प्लांट का पौधा लगाया है या फिर लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें और जाने की किस तरीके से मनी प्लांट का पौधा लगाया जाता है.
पौधे से जुड़े कई नियम है, जिसको अनदेखा करने से लाभ की जगह नुकसान होता है
आपको बताये कि मनी प्लांट का पौधा देखने में बहुत सुंदर होता है, जिसको देखभाल के लिए ज्यादा ध्यान देने की जरुरत नहीं पड़ती है.वहीं वास्तु के नजरीये से भी ये पौधा काफी लाभदायक माना जाता है.वही माना जाता है कि घर में यदि मनी प्लांट का पौधा लगा हो तो इस धन लाभ होता है, और घर में समृद्धि के साथ खुशहाली भी आती है. वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को घर के लिए शुभ माना गया है, जिस घर में मनी प्लांट का पौधा होता है वहीं धन की कमी नहीं होती है, लेकिन मनी प्लांट के पौधे से जुड़े कई नियम है, जिसको यदि अनदेखा किया जाये, तो आपको लाभ की जगह नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
चुराकर मनी प्लांट का पौधा लगाना सही या गलत
आपको बताये कि मनी प्लांट का शुद्धता का प्रतीक माना जाता है, इस पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है, यही वजह है कि लोग इसको अपने घरों में लगाते है, वहीं इसको लेकर लोगों के अंदर एक भ्रम भी है, लोगों का मानना है कि यदि आप मनी प्लांट का पौधा दुसरे के घर से चुराकर लगाते है, तो इससे आपको ज्यादा लाभ होता है, लेकिन ये बिल्कुल गलत है, ये बस भ्रम ही है, वास्तु के अनुसार ऐसी कोई बात नहीं है, उल्टा आपका ऐसा करना आपके लिए मुसिबत खड़ी कर सकता है, इसलिए कभी भी आपको इस पौधे को चुराकर नहीं लगाना चाहिए वरना धनहानि के साथ आपको और अन्य समस्याएं भी घेर लेगी.
ये है मनी प्लांट लगाने की सही दिशा
वहीं मनी प्लांट के पौधे को लगाने के वास्तु शास्त्र में कई नियम बताये गये है, जिसके बारे में आज हम बताने जा रहे है, जिसके अनुसार कभी भी आपको इस पौधे को सही दिशा में ही लगाना चाहिए, वास्तु के अनुसार मनी प्लांट हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए, क्योंकि यह भगवान गणेश की दिशा मानी जाती है गलती से भी उत्तर पूर्व में मनी प्लांट का पौधा नहीं लगाना चाहिए.
मनी प्लांट के पौधे को सूख जाने घर से हटायें
वहीं यदि आपके घर में लगाया हुआ मनी प्लांट के पौधे की पत्तियां पीली पड़ गई है या पौधा सूख गया है, तो इसे तुरंत हटा देना चाहिए, नहीं तो यह धनलाभ की जगह नुकसान की वजह बन जाता है.मनी प्लांट का पौधा लताओं वाला होता है, इसलिए जब इसकी बेल बढ़ने लगती है, तो इसे धागे या छड़ी के सहारे ऊपर की ओर चढ़ाते रहना चाहिए. वास्तु के अनुसार मनी प्लांट की लताओं को जमीन से स्पर्श नहीं होने देना चाहिए यह अशुभ माना जाता है. जिसका असर घर की समृद्धि पर पड़ता है.
भूलकर भी किसी को गिफ्ट ना करें मनी प्लांट का पौधा
वहीं कभी मनी प्लांट का पौधा की दुसरे को गिफ्ट नहीं करना चाहिए ना ही अपने घर पर लगा हुआ मनी प्लांट किसी दूसरे को देना चाहिए,ऐसा करने से घर की बरकत दुसरे के घर चली जाती है, और आप कंगाल हो जाते है.वहीं मनी प्लांट का पौधा शुक्र ग्रह से संबंधित होता है कभी इसे लगाने के लिए शक्रवार का दिन शुभ माना जाता है. लेकिन शुक्रवार के दिन इस पौधे की कटिंग नहीं करनी चाहिए.
4+