टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हमारे सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. कोई भी काम करने से पहले हम जरूर मुहूर्त दिखाते हैं. वही वास्तु का भी हमारे जीवन पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है. कोई भी घर बनवाने से पहले या कोई नया काम करने से पहले हम उसकी दिशा जरूर तय करते हैं और वास्तु के हिसाब से ही काम करते हैं. वास्तु शास्त्र में बहुत से कामो को सूर्यास्त के बाद करने की मनाही है जिसमें घर के दरवाजे पर बैठना भी शामिल है.
सूर्यास्त के बाद भूलकर भी ना करें यह पांच काम
आप लोगों ने कई बार अपने घर के बड़े बुजुर्गों से कहते सुना होगा कि सूर्य ढल चूका है. अब घर के दरवाजे के बीच मत बैठो. ऐसा कहने के पीछे जरूर कोई बड़ी वजह रही होगी. जो हम समझ नहीं आती, लेकिन, इसके पीछे वास्तु बड़ी वजह है.
घर के दरवाज़े पर नहीं बैठना चाहिए
जब भी हमने बचपन में किसी काम को करने से रोका जाता था तब तो हमें समझ में नहीं आता था कि आखिर हमारे बड़े बुजुर्ग क्यों मना कर रहे हैं घर के दरवाज़े पर बैठने से भी रोका जाता है. इसके पीछे बड़ी वजह है वास्तुशास्त्र के अनुसार सूर्य के ढलने के बाद घर के बीचों-बीच बैठना अशुभ माना जाता है कहा जाता है कि जब आप शाम के समय अपने घर के दरवाजे पर बैठते हैं. माता लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश नहीं करती है क्योंकि दरवाजे पर बैठे होने की वजह से उन्हें अंदर घुसने में बाधा होती है इसलिए कहा जाता है कि घर के दरवाजे पर शाम के समय नहीं नहीं बैठना चाहिए.
शाम के समय बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए
वहीं कई बार आपने यहां भी सुना होगा कि शाम के समय बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए. इसके पीछे भी वास्तु वजह है. वास्तु शास्त्र के अनुसार शाम के समय सूर्यास्त के बाद यदि कोई बिस्तर पर सोता है तो वह कई रोग से पीड़ित हो जाता है और वह मानसिक रूप से भी कमजोर होता है सब के शाम को सोने की वजह से लोगों की आयु भी कम होती है इसलिए शाम के समय सोना काफी अशुभ माना जाता है.
सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगना चाहिए
शाम के समय लोग भगवान की पूजा आराधना करते हैं और माता लक्ष्मी को दीपक दिखाते हैं, लेकिन शाम के समय झाड़ू लगाना काफी अशुभ माना जाता है कहा जाता है कि शाम के समय माता लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करने आती है. इस वक्त अगर कोई झाड़ू लगाता है तो घर की सारी संपत्ति नष्ट हो जाती है और माता लक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं.
शाम के समय भूल कर भी तुलसी पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए
तुलसी के पौधे की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है लेकिन जब शाम ढल जाती है तो माता तुलसी के पेड़ में जल चढ़ाना अशुभ मन जाता है वहीं पत्तियों को तोड़ना भी गलत है.कहा जाता है कि माता लक्ष्मी आपसे नाराज होकर आपके घर से चली जाती हैं.
शाम के समय पैसे का लेन-देन नहीं करना चाहिए
वास्तु शास्त्र में शाम ढालने के समय पैसे लेने-देन करना भी अशुभ माना जाता है, इस समय यदि आप किसी को पैसा देते हैं तो उसके आने के मौके काफी ज्यादा कम हो जाते हैं,और माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाती हैं
4+