टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हमारे घर में वैसे तो बहुत सारी जरूरत की चीज है रखी हुई होती हैं, जिनको रोजाना की जीवन में हम यूज करते हैं, लेकिन आपको अपने घर में कई ऐसी चीजें भी रखनी चाहिए ,जो वास्तु के अनुसार और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपको फायदा पहुंचाती हैं, उनमे से आज हम आपको ऐसी तीन चीजों के नाम बताने जा रहे हैं जिनको यदि आप अपने घर में रखते हैं तो आपके घर में हमेशा धन-धान्य भरा रहता है, और कभी भी आपको पैसों की परेशानी नहीं होती है.
वास्तु के अनुसार घर में इन तीन चीजों का रखना माना जाता है शुभ
आपको बताएं कि पैसे धन दौलत के बिना इस धरती पर रहना बहुत ही मुश्किल है, जब भी आपके जीवन में पैसे या फिर धन दौलत की कमी होती है तो आप मानसिक तनाव में आ जाते हैं, तो कई बार ऐसा भी होता है कि आपका पर धन दौलत आता तो है, लेकिन आपके पास टिक नहीं पता है, तो आज हम आपको कुछ ऐसी तीन चीजों के नाम बताने जा रहे हैं जिनको यदि आप अपने घर में रखते हैं तो आपके घर में माता लक्ष्मी का वास होता है और आपके पास कभी पैसों की कमी नहीं होती है.
लाफिंग बुद्धा:यदि आप भी आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आपको अपने घर में लाफिंग बुद्धा रखना चाहिए.इसको घर में रखने से साकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है, और आपके घर में हमेशा गुडलक आता है.घर में लाफिंग बुद्धा का रखना काफी शुभ माना जाता है, लेकिन आपको क बात का विशेष ध्यान देना है कि लाफिंग बुद्धा को घर के ऐसे कोने में रखें जहां बाहर से आने वाले की घुसते ही उसे पर नज़र पड़े.
बंबू ट्री:वहीं घर में बंबू ट्री को भी घर या ऑफिस में रखना काफी शुभ माना जाता है.इसको रखने से आपके घर में नाकारात्मक उर्जा नहीं आती है, वहीं इसको शुभ भी माना जाता है.इसको रखने से घर में आर्थिक तंगी की परेशानी नहीं होती है.इसको आप अपने ड्राइंग रूम में रख सकते हैं.इससे नौकरी व्यवसाय में तरक्की भी होती है.
कछुआ:वहीं कछुआ को भी काफी शुभ माना जाता है, आप अपने घर में कांच या किसी अन्य धातु का कछुआ रख सकते है. कछुआ को लंबी उम्र का प्रतीक माना जाता है,इसको रखने से आपको आर्थिक लाभ के साथ सम्मान में भी बढ़ोतरी होती है.
4+