माता का ऐसा चमत्कारी मंदिर जहां फर्श पर सोने से मिलता है संतान प्राप्ति का वर, पढ़ें कहां है ये मंदिर, और क्या है इसका इतिहास

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):चैत्र नवरात्र के दिन चल रहे हैं, आज इसका दूसरा दिन है, आज पूरे धूमधाम से माता दुर्गा के दूसरे स्वरूप यानि मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जा रही है. माता को ज्ञान और तप की देवी कहा जाता है.ऐसे में हम आज आपको विश्व के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने वाले हैं,जिसकी चमत्कारी किस्सो को सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
सपने में आकर माता देती है आशीर्वाद
वैसे तो पूरे भारत में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप के हजारों मंदिर स्थापित हैं, लेकिन हिमाचल के मंडी जिले के सिमर गांव में माता का ऐसा रहस्यमयी मंदिर है, जहां फर्श पर सोने से महिलाओं को मां दुर्गा संतान प्राप्ति का आशीर्वाद देती हैं.ऐसी महिलाएं जिनकी गोद सुनी है या वह मां नहीं बन पा रही है, तो वैसी महिलाएं मंदिर के पास पर पूरी भक्ति भाव विश्वास से यदि फर्श पर सो जाती है तो माता सिमसा उसके सपने में आकार संतान प्राप्ति का आशीर्वाद देती है.
नवरात्रा के दौरान होती है भारी भीड़
वैसे तो सालों भर इस मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है, लेकिन नवरात्र के दिनों में यहां भीड़ काफी ज्यादा बढ़ जाती है. नवरात्र के दिनों में निसंतान महिलाएं मंदिर परिसर में आकर संतान प्राप्ति की आस लिए सैकड़ो महिलाएं रोजाना आपको मंदिर के फर्श पर सोती हुई मिलेंगी.यहां की धार्मिक मान्यता है कि फर्श पर सोने से माता उनके सपने में आकर दर्शन देती है, तो वहीं केला, शेव, संतरा और अमरुद आदि सपने में आकार देती है तो इसका मतलब है कि महिला को पुत्र की प्राप्ति होगी. वही अगर महिला के सपने में माता लौकी, मिर्च आदि का स्वरूप देती है तो इसका मतलब महिला को पुत्री की प्राप्त होगी.
पढ़ें मंदिर की हैरान करनेवाली मान्यता
वहीं कहा जाता है कि जिन महिलाओं को संतान का योग नहीं होता उन महिलाओं के सपने में आकार माता रस्सी, लकड़ी की कोई कठोर वास्तु देती है, यह इस बात का संकेत होता है कि वह औरत कभी मां नहीं बन सकती है. इस मंदिर को संतान दात्रि के नाम से भी जाना जाता है,जहां माता पिंडी के रूप में भक्तों को दर्शन देती हैं. मंदिर के पास एक बावड़ी भी है जहां स्नान करने के बाद ही महिलाएं फर्श पर सोती है.वहीं यहां की अदभुत मान्यता यह भी है कि अगर आशीर्वाद मिल जाने के बाद कोई महिला स्पर्श पर सोई हुई रह जाती है तो उसको चिटियां काटने लगती हैं या शरीर पर लाल निशान पड़ने लगते हैं जिसके बाद से जागना पड़ता है.
मंदिर में मौजूद है चमत्कारी शिला
वही मंदिर के पास ही एक चमत्कारिक शिला भी मौजुद है, जिसको पूरी ताकत के साथ अगर आप उसे हिलाने की कोशिश करते हैं तो वह हिलता भी नहीं है, लेकिन अगर आप हाथ की छोटी उंगली से हिलाएं तो ये हिलने लगती है वहीं चमत्कार से वैज्ञानिक भी हैरान रह जाते हैं.
4+