बिहार के इस जिले में स्थित है 300 साल पुराना गुप्त काली मंदिर, जहां सालों भर जलती है अखंड ज्योति, पढ़ें इसका इतिहास  

पूर्णियां के कस्बा में तीन सौ साल पुरानी गुप्त काली मंदिर अवस्थित है. कहते हैं कि माता सती के शरीर के 52 खंड में एक खंड यहां भी गिरा है. जिसकी वजह से इसे गुप्त काली मंदिर कहते हैं. जहां माता वैष्णो देवी की तरह गुफा बनाकर उसमे देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है.

बिहार के इस जिले में स्थित है 300 साल पुराना गुप्त काली मंदिर, जहां सालों भर जलती है अखंड ज्योति, पढ़ें इसका इतिहास