टीएनपी डेस्क(TNP DESK):साल के पहले चंद्रग्रहण के बाद जल्दी ही साल का पहला सूर्यग्रहण भी लगने जा रहा है.ये सूर्यग्रहण चैत्र नौरात्रा के ठीक एक दिन पहले लगेगा.यानी सूर्यग्रहण के ठीक एक दिन बाद ही माता दुर्गा के नौ शुभ रुपों का आगमन हो जायेगा.सूर्यग्रहण 8 अप्रैल यानी सोमवार के दिन ये सूर्यग्रहण लगेगा. ये सूर्यग्रहण मीन राशि के उत्तरभाद्रपद लगेगा, जिससे कई राशियों पर इसका अशुभ प्रभाव पड़ेगा.
पढ़ें भारत में मान्य होगा या नहीं
आज हम आपको इस आर्टिकल में इस सूर्यग्रहण से जुड़ी सभी तरह की जानकारी देंगे.इस सूर्यग्रहण का असर भारत में मान्य होगा कि नहीं, किन राशियों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा, और कितने से कितने बजे तक ये ग्रहण लगेगा, ये सूर्यग्रहण 8 अप्रैल की रात 9 बजकर मिनट से 9 अप्रैल की रात 1 बजकर 20 मिनट पर लगेगा.वहीं आपको बता दें कि ये सूर्यग्रहण भारत में नहीं देखा जायेगा.इसको उत्तरी अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में देखा जायेगा.
पढ़ें कलश स्थापना पर क्या पड़ेगा असर
वहीं आपको बता दें कि 9 अप्रैल को चैत्र नवरात्र की शुरुआत होगी, इसी दिन कलश स्थापना भी किया जायेगा, इसलिए लोगों के मन में इस बात की आशंका है कि सूर्यग्रहण के दौरान कलश स्थापना होगा की नहीं, तो आपको बता दें कि ये सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इसका किसी चींज पर कोई असर नहीं पड़ेगा, और सामान्य रुप से कलश स्थापना भी किया जायेगा.कलश स्थापना पर ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
इन 5 राशियों की बढ़ेंगी परेशानी
वहीं आपको बता दें कि भले ही सूर्यग्रहण का कोई असर भारत में देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन फिर भी कुछ राशियों पर इस ग्रहण का बुरा प्रभाव पड़ेगा, इन राशियों में वृश्चिक, मेष, कन्या, कुंभ और धनु राशि पर बुरा असर पड़ेगा, इन राशि के लोगों को आनेवाले एक महीनों तक सावधान रहने की जरुरत है, इनको पैसों का नुकसान हो सकता है, यानि आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है.
4+