टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हिंदू धर्म और वास्तु में हर चीजों के हमारे जीवन में आने और जाने के शुभ और अशुभ संकेत दिए गए हैं. जिसमें कुछ पक्षी जीव-जंतु ऐसे हैं, जिनके घर आना बहुत ही शुभ माना जाता है. और आर्थिक दृष्टि से यदि ये जीव आपके घर में प्रवेश करते हैं, तो आपके लिए गुड लक लेकर आते हैं. तो आज मह आपको बतायेंगे कि किन जीवों के घर आने से आपका मंगल होगा.
तोते का घर आना काफी शुभ संकेत है
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार तोते का संबंध धन के देवता भगवान कुबेर से होती है. तोते का घर आना काफी शुभ संकेत कहा जाता है. क्योंकि वो अपने साथ आपके लिए गुड लक लेकर आता है. मान्यता है कि तोता कामदेव की सवारी है. जिसकी वजह से इसे शुभ संकेत माना जाता है. इसके साथ ही तोते का संबंध बुध ग्रह से भी होता है. बुध को वैभव का प्रतीक माना जाता है. इसकी वजह से तोता का आपका घर आना बहुत ही शुभ माना जाता है.
वास्तु शास्त्र में कछुए को माना गया है शुभ
इसके साथ ही वास्तु शास्त्र में कछुए को भी शुभ माना गया है. क्योकि जहां कछुआ जाता है, वहां साकारात्मकता आती है. घर में कछुए का आना धन आगमन का शुभ संकेत है, या समृद्धि- सुख शांति का प्रतिक माना जाता है. जिसकी वजह से आपके जीवन में खुशियां भर जाती है.
गुड लक लाती है काली चीटियां
घर में काली चीटियों का आना कभी काफी शुभ माना जाता है. काली चीटियों का संबंध शनि देवता से बताया गया है. यदि काली चीटियां आपके घर में आती हैं, तो ये आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत है. इसके साथ ही यदि काली चीटियां अपने मुंह में अंडे लेकर आपके घर में प्रवेश करती हैं. तो ये अत्यंत शुभ है.
4+