टीएनपी डेस्क (TNP DESK): किसी भी घर में लोग साफ-सफाई के लिए झाड़ू का उपयोग करते हैं. वहीं हिंदू धर्म में झाड़ू को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है, लेकिन झाड़ू के गलत इस्तेमाल से आप कंगाल भी बन सकते हैं, और आपकी किस्मत खराब हो सकती है. घर की साफ-सफाई करने वाले झाड़ू आपके घर की शांति और धन दौलत को भी साफ कर सकता हैं तो आईए जानते हैं झाड़ू से जुड़े हुए कुछ अहम बातें.
आपकी कंगाली की वजह बन सकती है ऐसी झाड़ू
हिंदू धर्म में झाड़ू को बहुत ही अहमियत दी गई है, इसे माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. वहीं कई लोग काफी समय तक टूटी हुई झाड़ू का प्रयोग करते रहते हैं. इससे घर में नेगेटिव एनर्जी आती है. इसकी वजह से आपके गुड लक में कमी आ सकती है. टूटी झाड़ू का उपयोग घर में लगातार करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. इसलिए समय-समय पर झाड़ू बदलते रहना चाहिए.
रखें इन खास बातों का विशेष ख्याल-
जब भी आपके घर में झाड़ू थोड़ी सी भी टूट जाए, तो उसे कचरे के साथ बाहर कर दें और नया झाड़ू लेकर आएं, इससे आपके घर में गुडलक आता है, और आपके घर में शांति भी बनी रहती है.
इसके साथ ही भूलकर भी झाड़ू को पैर नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने से घर में कई तरह की आर्थिक परेशानियां लगातार आपका पीछा नहीं छोड़ती है.
वहीं घर में झाड़ू को हमेशा इस तरह से रखना चाहिए कि घर में आनेवाले लोगों को सीधे वो दिखाई ना दे. झाड़ू को कभी सीधे यानी खड़ी अवस्था में भी नहीं रखना चाहिए. ऐसा रखना अशुभ माना जाता है.
4+