टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 6 फरवरी यानी कल इस महीने की पहली एकादशी है, जिसको षटतिला एकादशी के व्रत के नाम से जाना जाता है.षटतिला एकादशी के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की उपासना की जाती है, जिसका बहुत महत्व है,वहीं इस दिन माता तुलसी की उपासना को भी शुभ माना जाता है.
इस दिन भूलकर भी ना करें तुलसी से जुड़ा ये काम
आपको बताये कि आम दिन सभी माता तुलसी पर जल चढ़ाते है, लेकिन षटतिला एकादशी के दिन माता तुलसी की पूजा-अर्चना में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, नहीं , तो आपके पूजा का गलत प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है. इस आर्टिकल में आज हम आपको बतायेंगे की षटतिला एकादशी के दिन कौन कौन सी बातों का आपको विशेष ध्यान रखना है.
तुलसी के पत्तों को भूलकर भी नहीं तोड़े
आपको बतायें कि षटतिला एकादशी के दिन तुलसी के पत्तों को भूलकर भी नहीं तोड़ना चाहिए. षटतिला एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते को तोड़ने से माता लक्ष्मी और श्री हरि विष्णु नाराज हो जाते हैं.
वहीं षटतिला एकादशी के दिन माता तुलसी को जल भी नहीं चढ़ाना चाहिए, षटतिला एकादशी के दिन तुलसी पर जल चढ़ाना अशुभ माना जाता है.
काले रंग के कपड़े धारण कर माता तुलसी की पूजा अर्चना नहीं करनी चाहिए
वहीं षटतिला एकादशी के दिन काले रंग के कपड़े धारण कर माता तुलसी की पूजा अर्चना नहीं करनी चाहिए, इसके साथ ही तुलसी के पौधे के आसपास गंदगी भी नहीं करनी चाहिए, वहीं तुलसी के पौधे को गंदे हाथ से स्पर्श भी नहीं करना चाहिए, आपके ऐसा करने से तुलसी का पौधा अशुद्ध हो जाता हैं.
4+