20 मार्च को रखा जायेगा रंगभरी एकादशी का व्रत, काशी में इसी दिन से हो जाती है होली की शुरुआत, पढ़ें इससे जुड़ी पौराणिक कथा   

मास के शुक्ल एकादशी को काशी में रंग भरी एकादशी मनाई जाती है, ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव माता पार्वती से विवाह के बाद पहली बार काशी आए थे, इस दिन बाबा विश्वनाथ का विशेष सिंगार होता है और इस दिन से ही काशी में होली का त्यौहार की शुरुआत हो जाती है.वहीं इस साल की बात करें, तो रंगभरी एकादशी 20 मार्च को मनाई जाएगी,वहीं रंगभरी एकादशी को आमलिय एकादशी भी कहा जाता है. 

 20 मार्च को रखा जायेगा रंगभरी एकादशी का व्रत, काशी में इसी दिन से हो जाती है होली की शुरुआत, पढ़ें इससे जुड़ी पौराणिक कथा