TNP DESK:-हिन्दू धर्म में भाई बहन के रिश्ते को काफी पवित्र समझा जाता है. रक्षाबंधन आते ही बहने और भाई दोनों ही इसकी तैयारी में जुट जाते है. रक्षाबंधन सावन के आखिरी दिन पूर्णिमा को मनाया जाता है. रक्षाबंधन को भाई बहन के बीच के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस विशेष दिन को सभी बहने अपने भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधती है ,और सभी भाई अपनी बहनों की रक्षा करने की कसम खाते है. सभी बहने रक्षा बंधन को लेकर तैयारियां 15 दिन पहले से ही शुरू कर देती है. कपड़े , गहने चूड़ियाँ,मिठाइयां राखी सब कुछ पहले से ही ले लेते है. लेकिन हर बार बहने ही अपने भाई से तौफा लेती है . क्यों न इस बार रक्षा बंधन को यादगार बनाने के लिए अपने भाईयों को हम उपहार दे, तो आइए जनते है की आप अपने भाईयों को कौन कौन सी चीजे दे सकती है उपहार में .
हालांकि आपके पास और भी अलग अलग आइडिया हो सकता है ,लेकिन आप इस आईडिया का भी इस्तेमाल भी कर सकते है. और आपने रक्षाबंधन के त्यौहार को यादगार बना सकते है.
4+