टीएनपी डेस्क(TNP DESK): वृक्षारोपण पार्यावरण के लिए अच्छा माना जाता है. जितने ज्यादा पेड़ होंगे. उतनी ही हमारी धरती हरी-भरी रहेगी. इससे लोगों को शुद्ध हवा मिलती है. और लोग स्वस्थ रहते हैं. लोग अपने घर के आंगन घर के आगे या बगीचे में पेड़-पौधे लगाते हैं. ताकि उनके घर को सुंदरता के साथ शुद्ध हवा और धूप से छांव मिले. लेकिन जिन लोगों को ये जानकारी नहीं होती है कि घर में या घर के मुख्य द्वार पर किस चीज के पेड़ को लगाना चाहिए. उनको वास्तु के साथ-साथ आर्थिक रुप से भारी नुकसान होता है. इसके साथ ही घरेलू कलेश भी बढ़ता है.
भूलकर भी ना लगायें घर में ये पेड़-पौधे
जब भी आप घर में किसी तरह के पेड़-पौधा लगाने की तैयारी करें. तो सबसे पहले ये जान लें कि कौन सा पेड़-पौधा आपको फायदा पहुंचायेगा और कौन नुकसान. आपको बता दें कि घर के में या आस-पास ईमली, मेहंदी, रेशम, कपास और ताड़ का पेड़ कभी भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए. इससे आपके घर में कलह-क्लेश बढ़ता है.इन पेड़ों में एक नाकारात्मक उर्जा होती है. जिससे आपके जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसके साथ ही बेर, पीपल, मदार के पेड़ से घर में आर्थिक तंगी आती है. इसको लगाने से आप कंगाल भी हो सकते है. वहीं घर के मुख्य गेट पर नींबू और आंवला का पेड़ भी वास्तु की दृष्टी से अशुभ माना जाता है.
इन पेड़-पौधों को लगाने से आता है गुडलक
तुलसी का पौधा: यदि आप अपने घर के बाहर या आंगन में पेड़-पौधा लगाने की सोच रहे है, तो आपको तुलसी का पौधा धार्मिक और वास्तु की दृष्टि से काफी शुभ माना जाता है. जिससे सभी नाकारात्मक उर्जा आपके घर के आस-पास भी नहीं भटकती है. और स्वास्थ्य की नजर से भी इसमे सभी रोगों से लड़ने की शक्ति होती है. इसको साक्षात भगवान कृष्ण का निवास स्थान माना जाता है. जब आप इस पौधे को मुख्य द्वार पर लगाते है तो यह आस-पास के वातावरण को महका देता है. आपके घर के लिए लकी माना जाता है. कृष्ण भगवान बिष्णु के अवतार माने जाते है. और भगवान बिष्णु की पत्नी माता लक्ष्मी है. इससे माता लक्ष्मी का आपके घर में वास होता है.
इनको लगाने से पल में चमकता है भाग्य
चमेली: इसके साथ ही आपको घर में चमेली का पौधा लगाना भी लाभकारी होता है. इसको लकी और पॉजिटिव एनर्जी देनेवाला कहा जाता है. इसके साथ ही आपके घर के आस-पास एक सुंदर सी भीनी-भीनी खुशबू घर-आंगन को महका देती है. अगर घर के द्वार पर चमेली का पेड़ लगाया जाता है आपके धन में वृद्धि होती है.
मनी प्लांट:आपको बतायें कि मनी प्लांट का पौधा भी मुख्य द्वार लगाना काफी शुभ माना जाता है. मनी प्लांट को चाहे घर के अंदर बाहर कही बी लगा सकते है. यह आपके घर में हमेसा खुशियों को बढ़ाता है. मनी प्लांट की बेल को लगाने से आपके जीवन और घर में सुख वृद्धि आती है.
पाम ट्री: इसके साथ ही पाम ट्री भी घर के द्वार पर लगाने के लिए अच्छा विकल्प है. इसमे एयर प्यूरिफाइंग के रुप से माना जाता है. इसका देखभाल करने में भी कोई झंझट नहीं होती है. एक बार लगाने के बाद सिर्फ पानी देने के अलावा और कुछ नहीं करना पड़ता है. इससे पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाता है.
फर्न प्लांट:इसके साथ ही फर्न का प्लांट देखने में सुंदरता के साथ ही आपको हर नेगेटीव एनर्जी से दूर रखने में मदद करता है. वहीं भाग्यशाली पौधों में लिली,पीस रबर प्लांट, स्नेक प्लांट, लैवेंडर, आर्किड को लगाया जा सकता है.
रिपोर्ट-प्रियंका कुमारी
4+