ग्रह- नक्षत्र: मई का आखिरी दिन इन पांच राशियों के लिए रहेगा शानदार, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा


टीएनपी डेस्क: आज शुक्रवार है और यह मई महीने का अंतिम दिन है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. मां लक्ष्मी को सुख समृद्धि की देवी कहा जाता है. आज का दिन किन-किन राशियों के लिए लाभदायक है और किन राशियों पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद रहेगा जानते हैं विस्तार से
मेष राशि
शुक्रवार का दिन मेष राशि वालों के लिए काफी शुभ है. आज के दिन मेष राशि के जातकों को नौकरी के क्षेत्र में अधिक परिश्रम करना होगा. तभी उनको सफलता प्राप्त होगी. वहीं अगर सेहत की बात करें तो आपका सेहत अच्छा रहेगा. किसी भी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट नहीं होगा. लेकिन वाहन चलाते समय आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. अन्यथा आपको चोट लग सकती है. व्यापार करने वालों के लिए भी शुक्रवार का दिन ठीक-ठाक रहेगा. वहीं युवाओं के लिए शुक्रवार का दिन काफी अच्छा है. उन्हें पढ़ाई और करियर में सफलता की प्राप्ति होगी.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को शुक्रवार के दिन थोड़ा संभल कर रहना होगा. आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता से रखने का है. अगर आज आप किसी जोखिम भरे काम को करेंगे तो इससे आपको नुकसान होने की संभावना है. साथी व्यवसाय में आपको कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. वही जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अच्छी खबर सुनने को मिल सकती हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का दिन ठीक रहेगा. अगर आप नौकरी करने करते हैं तो आपको अपने कार्य क्षेत्र में थोड़ा संभल कर रहना होगा. वहीं व्यापारियों के लिए शुक्रवार का दिन काफी अच्छा रहेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातक के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. व्यापार करने वाले लोग आज व्यापार के सिलसिले में कहीं जा सकते हैं. जिससे उनकी बड़ी डील पूरी हो सकती है. वहीं परिवार में सुख शांति रहेगी.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. नौकरी करने वाले जातक थोड़ा संभल कर रहे. अन्यथा किसी बड़े अधिकारी से आपकी अनबन हो सकती है. वही अपने परिवार के बड़े बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें क्योंकि उनकी तबीयत खराब हो सकती है. शादीशुदा जातकों के लिए आज का दिन तनाव वाला रह सकता है. वही युवा जातकों की बात करें तो उन्हें जीवन में सफलता पाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी.
4+