कल मनाया जाएगा प्रकृति का पर्व ‘करमा’, भाई की लंबी उम्र के लिए बहनें रखेंगी निर्जला व्रत, जानिए इस पूजा से जुड़े रीति-रिवाज और मान्यता

Karma Puja: झारखंड राज्य के आदिवासी समुदायों का बेहद खास और महत्वपूर्ण पर्व होता है करमा पूजा. करमा पूजा को आदिवासी समुदायों द्वारा धूम धाम से मनाया जाता है. इस पर्व के अवसर पर आदिवासी युवतियां और महिलायें एक खास पेड़ की पूजा करती हैं.

कल मनाया जाएगा प्रकृति का पर्व ‘करमा’, भाई की लंबी उम्र के लिए बहनें रखेंगी निर्जला व्रत, जानिए इस पूजा से जुड़े रीति-रिवाज और मान्यता