मार्गशीर्ष पूर्णिमा : महालक्ष्मी को मनाने का उत्तम दिन, जानिए कैसे करें व्रत और पूजा, कैसे मिलेगी आपर धन संपदा

इस बार पड़नेवाला पूर्णिमा खास है क्योंकि इस बार पूर्णिमा की तिथि गुरुवार को भी प्राप्त हो रही. जिससे इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है. अगहन का महिना और गुरुवार की पूर्णिमा कई शुभ योगों के साथ प्रकट होती है . इस दिन महालक्ष्मी की विधिविधान से पूजन करने से धन संपत्ति यश की प्राप्ति होती है. मार्गशीर्ष महीने में गुरुवार की प्राप्त होनेवाली पूर्णिमा तिथि दीपावली के शुभयोगों की तरह ही  महत्व रखती है. इस दिन महालक्ष्मी पूजन नारायण के साथ करना चाहिए और गौरी गणेश को भी पूजन कर भोग अर्पित करना चाहिए. धर्म शास्त्रों के अनुसार अगहन माह से ही सतयुग का आरंभ भी माना जाता है.

मार्गशीर्ष पूर्णिमा : महालक्ष्मी को मनाने का उत्तम दिन, जानिए कैसे करें व्रत और पूजा, कैसे मिलेगी आपर धन संपदा