टीएनपी डेस्क(TNP DESK):किसी के भी जीवन में रिश्ते बहुत मायने रखते हैं. एक परिवार ही होता है, जिसमें कई रिश्ते होते हैं, और सभी रिश्तों की अलग-अलग अहमियत होती है. इन्हें रिश्तो से जुड़कर एक बड़ा परिवार बनता है. परिवार हमारे हर सुख-दुख में शामिल होता है. बुरे समय में हमारा साथ देता है, तो वहीं अच्छे समय में हमारी खुशियों को और बढ़ता है. लेकिन जब इन रिश्तों के बीच खटास आ जाती है, तो पूरा परिवार बिखर के रह जाता है.
घर को तोड़ देता है पारिवारिक विवाद
खटास आने के बाद घर में क्लेश और क्रोध के अलावा कुछ भी नहीं बचता. कभी-कभी ऐसा होता है, कि बिना किसी वजह रिश्ते खराब होते चले जाते हैं. हमें समझ नहीं आता कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है, लेकिन हम आपको बता दें कि घर में वास्तु दोष की वजह से भी रिश्तों में खटास आती है, तो आज हम इसके बारे में ही बताते हैं.
घर में रखें कुछ चीजों की वजह से होता है क्लेश
पारिवारिक क्लेश एक ऐसा जहर है, जो एक बार यदि किसी परिवार में फैल जाए तो, वो पूरे परिवार का नाश कर देता है. वहीं कुछ वास्तु दोष भी होते हैं, जिसकी वजह से घर में बिना किसी वजह के क्लेश होता रहता है. आज हम इन्हीं चीजों पर बात करेंगे इसमें घर में कौन सा सामान किस दिशा में और कहां रखना चाहिए, ये बहुत महत्वपूर्ण है. तो चलिए वास्तु शास्त्र में जिन चीजों को व्यवस्थित ढंग से रखने के नियम बताए गए हैं.
इन वजहों से लगता है वास्तु दोष
वास्तुदोष की वजह से लाभ पहुंचाने वाली वस्तुएं भी नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव डालते है. इसकी वजह से हमारे घर में नेगेटिविटी फैल जाती है. आपको बताये कि वास्तु से जुड़ी गलतियां रिश्ते में कड़वाहट घोल सकती है. और रिश्ते के विश्वास को खत्म कर दरारे डाल देती है. यह जानते हैं कि इन गलतियों की वजह से हमारे घर में क्लेश फैलता है.
घर में टूटी खंडित मूर्तियां या बर्तन नहीं रखें
वास्तु के अनुसार घर में कभी भी टूटी-फूटी खंडित मूर्तियां या बर्तन नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में क्लेश बढ़ता है. और घर हमेशा लड़ाई झगड़ा होता रहता है. कभी भी शांति नहीं रहती है. जिसकी वजह से पूरा परिवार टूटकर बिखर जाता है.
घर के आसपास कांटेदार पौधे नहीं लगायें
वास्तु के अनुसार घर में या घर के आस-पास कांटेदार पौधे नहीं लगाना चाहिए. इसके साथ ही सफेद पदार्थ निकलने वाले पौधे भी नहीं रखना चाहिए. इससे घर की शांति भंग होती है. और विवाद क्लेश होता है.
घर के आगे कूड़ेदान नहीं रखें
वास्तु के अनुसार घर के आगे कचड़ा या कूड़ेदान भी नहीं रखना चाहिए. इससे वास्तु दोष लगता है. और धन की देवी लक्षमी नाराज होती है. और घर में प्रवेश नहीं करती है. इसके साथ ही परिवार के सदस्यों को गंभीर बीमारी होती है.
टूटा शिशा भी घर में नहीं रखनी चाहिए
वहीं शादीशुदा लोगों को अपने बेडरूम में कभी भी टूटा शीशा नहीं रखना चाहिए. इससे इसे दांपत्य जीवन खराब होता है. लड़ाई झगड़े की वजह से रिश्ते कमजोर होते है.
वास्तु दोष मिटाने के लिए करें ये उपाय
वहीं जिन लोगों ने अपने घर में इन चीजों को रखा है. उसको तुरंत घर से बाहर फेंक दें और इस वास्तु दोष को दूर करने के लिए 9 दिनों का अखंड रामायण का पाठ करवायें. इसके साथ ही घर के उत्तर पूर्व कोने पर कलश रखें. हॉल की दीवार पर पर्वत का फोटो लगायें. इससे घर के वास्तु दोष नष्ट हो जाते है.
4+