टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत ही बहुत ही महत्व माना जाता है.जब भी हम अपने नए घर का निर्माण करवाते हैं, तो वास्तु का इसमें बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है, क्योंकि वास्तु के अनुसार हम अपने घर का किचन, मंदिर और सारे कमरे बनवाते हैं, वहीं मुख्य दरवाजा भी किस दिशा में होगा ये वास्तु ही तय करता है. को यही वजह है कि जब भी कोई घर का निर्माण करवाता है तो पहले जाकर पंडित जी से वस्तु दिखाया जाता है कि किस दिशा में कमरा हो या फिर किचन का दरवाजा को रखा जाये.
घर के मंदिर में इन सामानों को रखते है, तो घर में साकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है
किसी भी घर में मंदिर का महत्व बहुत होता है, तो वहीं इससे भी ज्यादा महत्व इस बात का होता है कि उस मंदिर आप किन-किन चीजों को रखते है, ये भी बहुत मायने रखता है, क्योंकि यदि आप घर के मंदिर में इन सामानों को रखते है, तो आपके घर में साकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है, और आपके घर में सुख शांति और तरक्की आती है.
मंदिर के अंदर गंगाजल का रखा जाना बहुत शुभ माना जाता है
आज हम आपको इस आर्टिकल के जरीये ऐसी चार वस्तुओं के बारे में बतायेंगे जिसको यदि आप घर के मंदिर में वास्तु के अनुसार रखते है, तो आपकी किसमत चमक जायेगी. इसमे सबसे पहले नंबर पर आता है गंगाजल. किसी भी मंदिर के अंदर गंगाजल का रखा जाना बहुत शुभ माना जाता है, क्योंकि इसको हिंदू धर्म में शुभ माना जाता है. वहीं रोजाना इसको छिड़कने से आपके घर में माता लक्ष्मी निवास करती है, जिससे आपको घर में कभी धन की कमी नहीं होती है.
घर के मंदिर में शंख भी रखना चाहिए
वहीं घर के मंदिर में शंख भी रखना चाहिए, ज्योतिषों की माने, तो पूजा घर में शंख रखने और बजाने से घर में शांति बनी रहती है.जिससे आपको घर में खुशहाली आती है.
घर के मंदिर में तुलसी का पौधा होना भी शुभ माना जाता है
वहीं घर के मंदिर में तुलसी का पौधा होना भी शुभ माना जाता है, जिस घर में तुलसी का पौधा पनपता है, उस घर में तरक्की आती है, और में कभी धन की कमी नहीं होती है.वहीं घर के बीच में शालीग्राम का रखा जाना भी शुभ होता है.
मोर का पंख रखने से घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है
वहीं मंदिर में मोर का पंख भी रखना शुभ माना जाता है, क्योंकि मोर के पंख में भगवान कृष्ण निवास करते है, इसलिए इसको रखने से घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है.
4+