Karwa Chauth 2025: करवा चौथ आज, जानें पूजा करने और चांद को अर्घ्य देने का क्या है शुभ मुहूर्त


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य की कामना का पर्व करवा चौथ आज यानी शुक्रवार को है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष चतुर्थी को मनाया जाने वाला यह पर्व यूं तो पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और हरियाणा का मुख्य पर्व है, पर इन दिनों देश के अन्य हिस्सों में भी यह पर्व धूम धाम से मनाया जाता है. करवा चौथ में महिलाएं सरगी की रस्म के बाद पूरे दिन निर्जला उपवास रखती हैं. शाम को पूजा अर्चना के बाद चांद को अर्ध्य देंगी. तब पति के हाथ से पानी पी कर व्रत तोड़ेंगी.
पूजा का शुभ समय
पंडित विष्णु देव के अनुसार इस साल करवा चौथ व्रत करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस बार चतुर्थी तिथि की शुरुआत 9 अक्टूबर की रात 10 बजकर 54 मिनट पर शुरू हो चुकी है और तिथि का समापन 10 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 38 मिनट पर होगा. करवा चौथ के दिन उपवास रखने का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 19 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 13 मिनट तक रहेगा.
पूजन सामग्री
मिट्टी या तांबे का करवा और ढक्कन, पान, सींक, कलश, अक्षत, चंदन, रोली,दीपक, मिठाई
4+