लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार की रात मां काली की पूजा-अर्चना भक्तिभाव से की गई. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान के पूजा-अर्चना की गई. इसी कड़ी में लोहरदगा सदर क्षेत्र के निंगनी गांव स्थित काली बाड़ी में भव्य काली पूजा का आयोजन किया गया. यहां हर साल पीढ़ी दर पीढ़ी मां काली की पूजा की जाती है. काली पूजा के मौके पर यहां कई सालों से दंड देने की परम्परा भी चली आ रही है. ऐसी मान्यता है कि जब भी किसी भक्त की मन्नत पूरी होती है, तो वह काली बाड़ी में आकर दंड के रूप में मां काली का शुक्रिया अदा करता है. इस प्राचीन काली मंदिर में बलि देने की भी परम्परा हैं. जानकारों की माने तो यहां आकर हर एक भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
वैदिक रीति से संपन्न हुई पूजा
यहां सोमवार की रात मां काली की पूजा पूरे वैदिक रीति-रिवाज से संपन्न हुई. जिसके तहत गणेश-लक्ष्मी की पूजा, कलश पूजा, षोड्स मात्री का पूजन, नवग्रह पूजन, पंचलोक पाल पूजा के साथ मां काली की पूजा पुरोहितों ने कराया. पूजा-अनुष्ठान में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने माता के दर्शन कर समाज और परिवार की सुख-शांति की कामना की. मां काली के पूजन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+