टीएनपी डेस्क(TNP DESK):भारत में लोग कितनी भी तरक्की कर लें. लेकिन आज भी अपने पूर्वजों के पुराने टोटकों को आजमाते हैं. जिसमें घर या दुकान में नींबू-मिर्च टांगने का टोटका भी है. आप भी अपने घरों में इस टोटके को करते होंगे. आज भी जब आप किसी के घर जाते हैं तो धर के मेन गेट पर नींबू-मिर्च टांगा हुआ जरुर देखने को मिलेगा. जिसको देखकर मन में एक सवाल उठता है कि आखिर इन नींबू-मिर्ची के गुच्छों को दरवाजे पर टांगने का रहस्य क्या है. इससे क्या फायदा या नुकसान होता है.
नींबू-मिर्च से नहीं आती है बुरी शक्तियां
आपको बता दें कि हमारे समाज में टोटका को किसी बुरी शक्ति से निपटने और नाकारात्मक ऊर्जा को रोकने के लिए किया जाता है. जिसमे घर-घर में नींबू-मिर्च टांगने का टोटका आज भी आजमाया जाता है. लोगों का मानना है कि नींबू-मिर्च गेट पर लटकाने से लोगों की बुरी नजर नहीं लगती है. नींबू-मिर्च टांगने से लोगों का ध्यान इस नींबू-मिर्च पर ही टिकने की वजह से उनकी एकाग्रता खत्म हो जाती है.और बुरी नजर नहीं लगती.
इस टोटके से नहीं लगती है लोगों को बुरी नजर
वहीं यदि वास्तु की बात करें तो नींबू और मिर्च कीटनाशक पदार्थ है. इसको दरवाजा पर लगाने से सारी नाकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. और ये वातावरण को शुद्ध रखता है. जिसके लिए लोग हर मंगलवार और शनिवार के दिन घर और दुकान में नींबू-मिर्च को टांगना शुभ मानते हैं. हिन्दु रिति-रिवाज में मंगलवार और शनिवार को संकट और कष्ट को हर लेनेवाले भगवान बजरंगबली का दिन माना जाता है. इसलिए कष्टों को हरने और दुश्मनों को दूर भगाने के लिए इस दिन नींबू और मिर्ची का गुच्छा टांगा जाता है.
नींबू का 4 टुकड़ा कर उसे सुनसान जगह पर फेंके, नहीं लगेगी नजर
वहीं तंत्र शास्त्र और टोटके में नींबू-मिर्ची का अहम रोल होता है. आपको बतायें कि किसी को बुरी नजर लगने पर भी नींबू से इसको दूर किया जाता है. जिसको बुरी नजर लगी होती है उसके सिर से पैर तक 7 बार नींबू को हात से फेरा जाता है. इसके बाद नींबू का 4 टुकड़ा कर उसे सुनसान जगह पर फेंक दिया जाता है. लेकिन इसमें सबसे सावधानी बरतनेवाली बात ये है कि नींबू फेंकने के दौरान आपको कोई दूसरा व्यक्ति नहीं देखे. इसके साथ ही पीछे मुड़कर दुबारा उसको नहीं देखना होता है. यहीं वजह है कि लोग रात के अंधेरे में इस टोटके को करने जाते हैं. इसको सफल ढंग से करने से नजर लगे व्यक्ति से बुरी नजर उतर जाती है.
नींबू के अंदर 4 लौंग को खोसकर हनुमानजी को करे समर्पित
आपको बता दें कि नींबू सिर्फ जादू और टोटके में ही नहीं बल्कि अध्यात्म में भी इस्तेमाल किया जाता है. यदि किसी को बुरी नजर लग गई है. तो इसको उतारने का एक और तरीका है. इसमें आपको 1 नींबू के साथ 4 लौंग लेना है. फिर नींबू के अंदर 4 लौंग को खोश देना है. फिर इसको लेकर किसी भी हनुमान मंदिर जाकर भगवान हनुमान को समर्पित कर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस उपाय के करने से हर काम में आप सफल हो सकते हैं. और यदि बुरी नजर लगी है तो वो भी उतर जाती है.
घर,दुकान, कार, में नींबू-मिर्ची लगाने का तरीका
जब भी आप किसी नई चीज की शुरुआत करते हैं या कुछ नया घर, गाड़ी सामान खरीदते हैं तो आपके मन में बुरी नजर लगने का डर बना रहता है. आप इसके लिए 1 नींबू और सात मिर्च सूता में बांधकर लटका दीजिये. किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी. क्योंकि नींबू और मिर्च टांगने से व्यक्ति की बुरी नजर इस पर ही आ जाती है. नींबू का खट्टा और मिर्च का तीखा स्वाद बुरी नजर को समाप्त कर देता है.' नींबू और मिर्ची' को एक साथ इसलिए लगाया जाता है क्योंकि जब दरिद्रता घर में आने की कोशिश करे तो बुरी नजर घर पर डालते ही नींबू-मिर्च से खुश हो जाये. और घर,दुकान, कार, में घुसने से पहले ही तृप्त होकर बाहर निकल जाये.
रिपोर्ट-प्रियंका कुमारी
4+