देवघर के इस मंदिर में कई समुद्र के पानी, जड़ी बूटी और कई स्थानों की मिट्टी से होती है मां का महा स्नान, प्राचीनकाल से चली आ रही परंपरा 

ऋषि-मुनियों द्वारा की जाती पूजा की याद देवघर में आज भी ताजा है. ऋषि मुनियों द्वारा जिस परंपरा से पूजा-अर्चना की जाती थी उसी तरह देवघर के देवसंघ में स्थित मां नवदुर्गा की प्रतिमा की पूजा आज की गयी. आज नवरात्र का सप्तमी है और आज के दिन मां के दर्शन के लिए पट खोल दिये जाते हैं.

देवघर के इस मंदिर में कई समुद्र के पानी, जड़ी बूटी और कई स्थानों की मिट्टी से होती है मां का महा स्नान, प्राचीनकाल से चली आ रही परंपरा