नवरात्र में मां शेरोवाली को प्रसन्न करना है, तो जरुर करें दुर्गा सप्तशती का पाठ, पढ़ने से होते हैं चमत्कारिक फायदे

नवरात्र में भक्त बेहद निष्ठा औऱ पवित्र होकर दुर्गा सप्तशती के 13 अध्याय का पाठ करते हैं . बताया जाता है कि इसका पाठ करने से मां जगदम्बे बेहद खुश अपने भक्त पर होती है. इसके संपूर्ण पाठ करने के लिए कम से कम तीन घंटे का समय लगता है. हालांकि, नवरात्रि के नौ दिन में कई भक्त पूरा पाठ करते हैं. धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि विशेष समय में दुर्गा सपत्शती का पाठ किया जाए तो व्यक्ति की सभी मनोकामना पूरी हो जाती है,

नवरात्र में मां शेरोवाली को प्रसन्न करना है, तो जरुर करें दुर्गा सप्तशती का पाठ, पढ़ने से होते हैं चमत्कारिक फायदे