टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सावन का पूरा महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है. इस पूरे महीने भक्त भोलेनाथ को अपने-अपने तरीके से रिझाने में लगे रहते हैं. क्योंकि भगवान भोलेनाथ बहुत दयालु माना जाता है, जो बहुत ही भोले हैं और सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. वहीं हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे भोलेनाथ आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी कर देंगे. यदि आप सावन के महीने में इस तरह से भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं, तो भगवान आपसे जरूर प्रसन्न होंगे.
इस तरह बाबा भोलेनाथ को करें प्रसन्न
भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर हमेशा कृपा बनाए रखते हैं. ह हमेशा ये देखते हैं कि आपका भाव उनके प्रति क्या है. उन्हें कुछ भी नहीं चाहिए होता है. फिर भी लोग उन्हें प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग तरीका अपनाते है. तो वहीं भगवान भोलेनाथ को कुछ प्रिय चीजे हैं जिससे वो तुरंत आप पर प्रसन्न हो जायेंगे. और आपकी सारी दुखों को दूर कर देंगे. और सभी मनोकामनाओं को पूरी कर देंगे.
ये पांच फूल भोलेनाथ को है अतिप्रिय
आज हम आपको ऐसे पांच फूलों के नाम बताने वाले हैं, जिनको चढ़ाने से बाबा का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहता है और आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. सबसे पहले नंबर पर शमी का फूल आता है, दूसरे पर धतूरा का फूल चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं, तो वही आंकड़े का फूल चढ़ाने पर भी भगवान भोलेनाथ आप पर अपनी कृपा बरसाते हैं. बेला का फूल भी भगवान भोलेनाथ को अति प्रिय है. इसके साथ ही हरसिंगार का फूल भी भोलेनाथ को बहुत भाता है.
इन पांच फूलों को चढ़ाने से भोलेनाथ होते है प्रसन्न
शमी का फूल
आपको बताएं कि शमी का फूल भगवान भोलेनाथ पर चढ़ाने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है. इसको शिवलिंग पर अर्पित करने से आपके घर में धन की कभी कमी नहीं होती है, और भगवान भोलेनाथ हमेशा आप पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं.
अकवन का फूल
वही आंकड़े का फूल भगवान भोलेनाथ पर चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. भगवान भोलेनाथ को सावन में यदि खुश करना हो तो, आंकड़े का फूल चढ़ाएं इससे आपको मोक्ष की प्राप्ति होगी.
हरसिंगार का फूल
वहीं हरसिंगार का फूल चढ़ाने से बाबा भोलेनाथ आपको सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. इसलिए जब आप भगवान भोलेनाथ इस फूल को चढ़ाते हैं तो आप पर भगवान भोले की कृपा हमेशा बनी रहती है.
बेला का फूल
वहीं आपको बताएं कि कुंवारें लड़के जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई है, और सुयोग्य पत्नी की चाह रखते हैं, तो भगवान भोलेनाथ पर सावन के महीने में बेला का फूल चढ़ाएं. बेला का फूल चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ उसको सुयोग्य पत्नी का वरदान देते हैं.
धतूरे का फूल
वहीं आपको बताया कि जिन लोगों को संतान सुख नहीं मिल रहा हो, वे लोग भगवान भोलेनाथ पर धतूरे का फूल चढ़ाएं इस फूल को चढ़ाने से आपको संतान की प्राप्ति होगी, और आपका जीवन खुशियों से भर उठेगा.
4+