यदि आपके घर में भी नहीं रुकता पैसा, तो पूजा घर में रखें ये 3 चीजें, घर में होगी धन बर्षा


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):पैसा सभी कमाते हैं. और वो चाहते है कि उनके पास पैसा हमेशा टिके रहे. लेकिन जब लोगों को लाख कोशिशों के बाद भी आर्थिक तंगी होती है. तो लोग इस बात से परेशान होते हैं कि हम कमाते तो हैं, पैसा भी आता है लेकिन वो हमारे घर में टिक नहीं पाता है. इसकी वजह से लोग हमेशा आर्थिक तंगी से जूझते रहते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आपकी कमाई में बरकत होगी और आपके घर में पैसा भी रुकेगा.

पूजा घर में रखें ये 3 चीजें, घर में बरसेगा धन
हिंदू धर्म में 33 करोड़ देवी-देवता है. जिनकी पूजा लोग बड़ी श्रद्धा भाव से करते हैं. लेकिन पूजा का तरीका यदि सही ना हो और कुछ जानकारियां ना हो तो पूजा से हमें विपरीत फल मिलता है. यानी कि हमें उसका उल्टा प्रभाव झेलना पड़ जाता है. यही वजह है कि बहुत सारे लोग आर्थिक तंगी से परेशान रहते हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि पूजा घर में यदि आप इन चीजों को रखते हैं, तो आपको धन की कभी कमी नहीं होगी.
पूजा घर में रखें श्रीफल
माता लक्ष्मी को नारियल यानी श्रीफल बहुत पसंद है. श्री का मतलब होता है, माता लक्ष्मी और फल का मतलब नारियल होता है. श्रीफल यानी नारियल यदि हम अपने पूजा घर में रखते हैं, तो इससे माता लक्ष्मी बहुत ही खुश होती है. और हमेशा प्रसन्न रहती हैं. जिससे आपके घर में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं होती हैं.
शंख श्रीहरि को है अतिप्रिय
इसके साथ ही शंख भी लोगों को पूजा घरों में रखना चाहिए. शंख रखने से आप आर्थिक तंगी से हमेशा दूर रहते हैं. और आपके घर में बरक्कत होती है. शंख भगवान विष्णु को अतिप्रिय माना जाता है, और विष्णु भगवान की अर्धांगिनी लक्ष्मी माता है. जिसकी वजह से यदि विष्णु भगवान प्रसन्न होते हैं. तो माता लक्ष्मी भी खुशी-खुशी आपके घर में आती हैं. और आप आर्थिक तंगी से बिल्कुल दूर रहते हैं.
माता लक्षमी के साथ कुबेर की रखें फोटो
धन की देवी माता लक्ष्मी को माना जाता है. लेकिन कुबेर भगवान के पास ही सभी खजाने की चाबी होती है. तो यदि आप माता लक्ष्मी की फोटो अपने घर में रखते हैं, तो उसके साथ कुबेर भगवान की भी फोटो रखें. इससे माता लक्ष्मी और कुबेर दोनों खुश होते हैं, और आप आर्थिक तंगी से हमेशा दूर रहते हैं.
4+