Holi 2024: इस होली जहरीले मिठाईयों की जगह पारंपरिक पकवान मालपुआ, गुजिया और दहीबड़े को दें तरजीह, जायकेदार बन जाएगी होली   

 यदि आप भी होली के जश्न में कोई खलल नहीं चाहते है तो आज हम आपको कुछ ऐसे विशेष पारंपरिक पकानों के  नाम बताने जा रहे हैं जिसको आप घर पर बनाकर आप अपनी और अपनों की होली को और कलरफूल बना सकते है, और इन मिलावटी जहरीले मिठाइयों से भी बच सकते हैं. आपको बताएं की होली पर मालपुआ दहीबड़ा और गुजिया के साथ तरह-तरह की घरेलू पकवान परंपरागत रूप से सदियों से हमारे घरों में बनते आ रहे है.जो स्वाद में लाजवाब होने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी अच्छे होते है.  

Holi 2024: इस होली जहरीले मिठाईयों की जगह पारंपरिक पकवान मालपुआ, गुजिया और दहीबड़े को दें तरजीह, जायकेदार बन जाएगी होली