टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सनातन धर्म में पूजा पाठ का बहुत अधिक महत्व है, जहां देवी देवताओं की आराधना करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्त उनकी पूजा अर्चना करते हैं, वही पूजा अर्चना में सबसे जरूरी चीज होता है फूल, जो भगवान को अति प्रिय होता .है सभी देवी देवताओं को अलग-अलग फूल पसंद होते है, जिसकी वजह से सबको अलग अलग फूल चढ़ाये जाते है.तो आज हम कुछ ऐसे ही फूलों की बात करेंगे जिसको चढ़ाने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है.
ऐसे चार फूलों जिनको चढ़ाने से आपके जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाएगी
वैसे तो सभी फूलों का अपना एक महत्व है और सभी की अपनी-अपनी अलग पहचान और सुगंध है, फूलों को देखते ही आपके अंदर एक पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह होता है, तो वहीं यह वातावरण को सुगंधित करने के साथ ही देवी देवताओं को भी बहुत पसंद होता है, बिना फूल के पूजा पाठ भी करना मुश्किल है, इसलिए लोग पूजा पाठ में फूल की माला और फूल को चढ़ाते हैं तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको कुछ ऐसे ही चार फूलों के नाम बताने जा रहे हैं जिनको चढ़ाने से आपके जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाएगी और आपका जीवन इन फूलों के जैसा ही रंग बिरंगा और सुगंधित हो जाएगा.
पीले गेंदे का फूल
इन फूलों में सबसे पहले नंबर पर आता है गेंदे का फूल वैसे तो गेंदे के फूल की कई वैरायटी होती है, जिसके रंग अलग होते हैं, लेकिन सुगंध के मामले में गेंदे के फूल एक जैसे ही सुगंधित होते हैं. तो इस फूलों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पीले गेंदे का फूल होता है. पीला रंग भगवान बृहस्पति को प्रिय है. हर गुरुवार को लोग पीले वस्त्र पहनते हैं, पीले चीजों का भोग लगाते हैं, तो वही पीले गेंदे का फूल चढ़ाने से बृहस्पति भगवान आपसे प्रसन्न होते हैं और आपके जीवन से आर्थिक समस्याओं को दूर करते हैं. गेंदे का फूल बहुत उपयोगी महत्वपूर्ण होता है. गेंदे के फूल का संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है. इसके प्रयोग से ज्ञान विद्यालय आकर्षण की प्राप्ति होती है.भगवान विष्णु को रोजाना पीले गेंदे का फूल और माला चढ़ाने से संतान की समस्याओं से आपको निजात मिलता है.
लाल गुलाब
वहीं गुलाब का फूल वैसे तो प्यार का प्रतीक माना जाता है, लेकिन इसमें अद्भुत चमत्कारी गुण होते हैं, वहीं बहुत से लोगों को का मानना है कि गुलाब का फूल किसी भी देवी देवता को नहीं चढ़ाया जाता है, लेकिन ये गलत मान्यता है, लाल गुलाब का संबंध मंगल से होता है और इसकी खुशबू का संबंध शुक्र से होता है, लक्ष्मी जी को रोजाना लाल गुलाब चढ़ाने से आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाती है.
सफेद कमल
कमल का फूल वैसे तो माता लक्ष्मी का आसन माना जाता है, कमल का फूल शुद्ध रूप से देवी देवताओं का आराध्यात्मिक फूल माना जाता है. इसमे सबसे सर्वश्रेष्ठ सफेद कमल होता है. कमल का संबंध नौ ग्रह और दुनिया की पूरी ऊर्जा से होता है.यदि आप सफेद कमल देवी देवताओं को चढञाते है, तो इसका मतलब हुआ कि आपने स्वंय को भगवान की चरणों में सौंप दिया.किसी भी एकादशी के दिन भगवान कृष्ण को दो कमल के फूल अर्पित करने से संतान प्राप्ति होती है.
लाल गुड़हल
वहीं लाल गुड़हल का फूल बहुत ऊर्जावान माना जाता है, देवी दुर्गा और भगवान सूर्यदेव को ये अतिप्रिय है. देवी दुर्गा और भगवान सूर्यदेव की पूजा में इसका विशेष प्रयोग होता है. देवी दुर्गा को रोजाना गुड़हल अर्पित करने से शत्रु और विरोधियों से राहत मिलती है. वहीं जल में गुड़हल का फूल डालकर सूर्यदेव को चढ़ाने से सूर्यदेव की कृपा बरसती है.
4+