देवघर(DEOGHAR): अगर आपको किसी चीज कि आवश्यकता है और मन्नत मांगने पर भी पूरी नहीं होती है तो आप चले आये देवघर. जी हां बाबा बैद्यनाथ धाम में आपकी सारी मनोकामना पूर्ण होगी. जानकारों के अनुसार ऐसी मान्यता है की बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भ गृह के दिवार पर जो कोई भी उलटा हाथ से थापा लगाकर मन्नत मांगेगा उसकी मनोकामन पूर्ण होती हैं.
ऐसे लगाया जाता है थापा
देवघर के बाबा मंदिर में एक ऐसी परंपरा है जिसके तहत आपकी सारी मनोकामना खासकर संतान प्राप्ति की कामना,नौकरी लगने की कामना,शादी होने की कामना या अन्य कामना पूर्ण हो जाती है. जानकार इसे थापा पूजा के रुप में बताते हैं. अगर आपको किसी चीज कि आवश्यकता है और मन्नत मांगने पर भी पूरी नहीं होती है तो आप चले आये देवघर. जी हां बाबा बैद्यनाथ धाम में आपकी सारी मनोकामना पूर्ण होगी. खासकर निसंतान व्यक्तियों की कामना बाबा अवश्य पूरी करते हैं. जानकारों के अनुसार ऐसी मान्यता है की बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भ गृह के दिवार पर जो कोई भी उलटा हाथ से थापा लगाकर मन्नत मांगेगा उसकी मनोकामना जल्द ही पूरी हो जाती है. मनोकामना पूर्ण होने पर सीधे हाथ से थापा लगा कर पूजा करने की परंपरा है. अपनी मन्नत को लेकर एक विशेष पूजा के तहत भक्त बाबा मंदिर के गर्भगृह के बाहरी दिवार पर थापा लगाते है. यहां एक परंपरा है भक्त अपनी मन्नत मांगने के लिए पहले उलटे हाथ से दिवार पर पूरी विधि विधान से थापा लगाते है और मन्नत पूरी हो जाने पर सीधे हाथ से थापा लगाकर भगवान का दिया आशीर्वाद को ग्रहण करते हैं.
बाबा के दरबार में पूरी होती है मन्नत
बाबा के दरबार में मन्नत मांगने वाली की कमी नहीं है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त बाबा से मन्नत मांगते नजर आते हैं. इतना ही नहीं मन्नत पूरी होने पर मंदिर परिसर में ही तरह-तरह के कार्यक्रम को संपादित करते हैं. चाहे वह शादी हो या जनेउ या फिर अन्य. अगर आप भी कोई मनोकामना को पूर्ण कराना चाहते हैं तो पहुंचे बाबा नगरी बाबा बैद्यनाथ आपकी मनोकामना अवश्य पूरी करेंगे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+