टीएनपी डेस्क(TNP DESK):देवशयनी एकादशी से लेकर देवउठनी एकादशी तक कुल 4 महीनों के लिए सृष्टि के संचालक भगवान श्री हरि विष्णु निद्रा अवस्था में चले जाते हैं, और सृष्टि के संचालन की जिम्मेदारी महादेव भगवान भोलेनाथ के हाथों में सौंप देते हैं. इन दिनों चतुरर्मास और मलमास चल रहा है. ऐसे में पद्मिनी एकादशी 29 जुलाई को मनाया जायेगा.
पद्मिनी एकादशी 29 जुलाई को मनाया जायेगा
आपको बताये कि अधिकमास या मलमास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को पद्मिनी एकादशी कहा जाता है. इस दिन कुछ उपायों को करने से पाताल लोक में विराजमान श्री हरि विष्णु जी को आशीर्वाद देने के लिए मजबूर होना पड़ता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ उपाय बताएंगे.
इन उपायों के करने से भगवान बिष्णु होंगे प्रसन्न-
तुलसी माता के आगे जलायें दीया
आपको बताये कि तुलसी माता भगवान श्री हरि विष्णु को अतिप्रिय हैं. बिना तुलसी पूजा के भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती है. पद्मिनी एकादशी की शाम के समय तुलसी माता के आगे दीया जलाना चाहिए, और ओम नमः भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी भी आपसे प्रसन्न होंगी, और आपके घर से गरीबी दूर हो जायेगी.
माता तुलसी की 11 बार करें परिक्रमा
वही. दीप प्रज्वलित करने के बाद माता तुलसी की 11 बार परिक्रमा करना चाहिए. ऐसा करने वालों को भगवान विष्णु और धन की लक्ष्मी देवी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. और जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है.
भगवान विष्णु के आगे जलायें घी का दीया
इसके साथ ही पद्मिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के आगे घी का दीया जलाकर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके गीता के 11 अध्याय का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से रोजगार से जुड़ी समस्याएं दूर होती है.
खीर में तुलसी की पत्तियां डालकर भगवान विष्णु को लगायें भोग
वहीं पद्मिनी एकादशी के दिन खीर में तुलसी की पत्तियां डालकर भगवान विष्णु को भोग लगाना चाहिए. इससे दांपत्य जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं. और खुशियां बरसती है.
गरीब और असहाय लोगों को करायें भोजन
इसके साथ ही पद्मिनी एकादशी पर गरीब और असहाय लोगों को पेट भर खाना खिलाना चाहिए. और अपने सामर्थ्य के हिसाब से दान दक्षिणा देना चाहिए. इससे आपका परिवार सुखी रहता है.
4+