टीएनपी डेस्क(TNP DESK):कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है. इस साल दीपावली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. इसके साथ ही भगवान गणेश की भी पूजा अर्चना होती है. इस दिन लोग माता लक्ष्मी और गणेश भगवान को प्रसन्न करने के लिए अपने तरीके से पूजा-पाठ करते हैं, और धर्म उपाय करते हैं.
इस तरह माता लक्ष्मी होती है प्रसन्न
आपको बताएं कि दीपावली के दिन लोग तिजोरी में तरह-तरह की चीज रखते हैं और नियम धर्म करते हैं, ताकि उनके भंडार सालों भर धन दौलत से भर रहे. आज हम आपको कुछ ऐसे ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको दीपावली की रात तिजोरी में रखने से माता लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाती हैं.
तिजोरी में रखें ये चीजें
गोमती चक्र-इन चीजों में सबसे पहले नंबर पर आता है गोमती चक्र .इसको घर में रखना काफी शुभ माना जाता है. गोमती चक्र यदि आप अपने तिजोरी में रखते हैं, तो माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर आप पर हमेशा कृपा बरसाते हैं.
श्रीफल-वहीं दिपावली के दिन पूजा करने के बाद लाल कपड़े में लपेटकर श्रीफल तिजोरी में रखने से घर की आर्थिक तंगी दूर होती है, और कभी घर में किसी चीज की कमी नहीं होती है.
गूंजा के दाने-इसके साथ ही तिजोरी में लाल कपड़े में बांधकर गूंजा के कुछ दाने रखने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
दक्षिणवर्ती शंख-वहीं तिजोरी में दक्षिणवर्ती शंख भी दिवाली की रात रखने से माता लक्ष्मण लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
पीपल के पत्ते-तिजोरी में पीपल के पत्ते में कुमकुम लगाकर रखने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है, और घर के भंडार भरती है.
4+